IND VS AUS : जडेजा की फिरकी में फंसी कंगारू की टीम, भारत ने सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
IND VS AUS : जडेजा की फिरकी में फंसी कंगारू की टीम, भारत ने सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 262 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 113 रनों का लक्ष्य है तो वहीं भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर करते हुए चार मैचों की इस सीरीज में 2 -0 से बढ़ोतरी की हैं।

Read More : IND vs AUS : अक्षर और जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के आगे परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, जीत के बेहद करीब भारतीय टीम

113 रन बनाकर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम का आखिरी विकेट लेकर दूसरी पारी में कंगारुओं की टीम को 113 रनों पर समेट दिया। रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन के पहले ही ओवर में भारतीय टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने 65 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे विकेट का झटका दिया जहां ट्रेविस हेड टीम के लिए 43 रन बनाकर आउट हो गए तो वही स्टीव स्मिथ 19 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से महज नो ही रन बना पाए। लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 35 रनों का योगदान दिया

वही कंगारू टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रेंचो 8 गेंदों में 2 रन ही बना पाए। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब बिना खाता खोले ही पवलियन पहुंच गए। जब 7 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका था तो एलेक्स कैरी और नाथन लियोन मैदान पर आए एलेक्स कैरी 7 रन तो वहीं दूसरी तरफ नाथन लियोन टीम के लिए 8 रन ही बनाने में कामयाब हुए।

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपना दमदार प्रदर्शन देते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। बता दें कि उन्होंने कंगारू टीम के एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 विकेट लिए हैं वहीं दूसरी तरफ आरक्षण की अगर बात करें अश्विन ने 3 विकेट लेने का काम किया है।

भारत ने शुरू की बल्लेबाजी

दूसरी पारी का मुकाबला शुरू हो चुका है जहां भारतीय टीम को 115 रनों का लक्ष्य मिला है। तो वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मैदान पर है जहां रोहित ने 31 राण बनाने का काम किया तो वहीँ केएल राहुल ने 1 रन बनाने का काम किया। विराट कोहली ने 20 रन वहीं अय्यर ने 12 वहीँ पुजारा ने नाबद 27 रन यहीं केएस भरत ने 23 रन बनाने का काम किया।

Read More : IND vs AUS: जडेजा और स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में दिखाई दोस्ती, मैदान पर एक-दूसरे को लगाया गले