ND vs NZ: प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिलने के बाद हार्दिक ने दिखाई दरियादिली, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय
ND vs NZ: प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिलने के बाद हार्दिक ने दिखाई दरियादिली, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। जहां भारत ने मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपनी वापसी को दर्ज कराया है और सीरीज में 1-1 की बराबरी की है। हालाकिं इसका तीसरा और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा लेकिन इस सीरीज में वापसी के बाद भी टीवी या के कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नहीं है। उन्होंने मुकाबले को जीतने के बाद कुछ ऐसा कह दिया है जो समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : इंडियन क्रिकेट ने रच डाला इतिहास, दुनिया में ये कारनामा करने वाला बना भारत बना ऐसा पहला देश

क्रिकेट की पिच से नाखुश दिखाई दिए हार्दिक

दरअसल हार्दिक किसी और वजह से नहीं बल्कि पिच की वजह से काफी नाराज थे। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपाई इकाना स्टेडियम में रविवार को खेला गया। T20 मुकाबला टेस्ट मैच के चौथे पांचवें दिन का मुकाबला लग रहा था। जहां रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ रही थी तो वहीं स्पिनर कह रहे थे न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए जहां निर्धारित 20 ओवर में 99 रन बनाए तो वहीं भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ी।

हार्दिक ने दिया बड़ा बयान

जीत के बाद पिच पर ना खुश दिखाई दिए हार्दिक ने इस पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया रखी उन्होंने कहा कि

“ईमानदारी से कहूं तो ये एक चौंकाने वाला विकेट (पिच) था. दोनों ही मैच हमने (ऐसी पिच) पर खेले हैं. मुझे मुश्किल विकेट से कोई समस्या नहीं है, मैं उसके लिए तैयार हूं लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे .”

नहीं लग पाया एक भी छक्का

जहां इस मुकाबले में दोनों टीम के स्पिनरों को काफी ज्यादा दिक्कत हुई तो वही मुकाबले में कुल 30 ओवर स्पिनरों ने किए 12 में से छह विकेट लिए तो वही मैच की दोनों पारियों में बहुत ज्यादा दबाव था। बैटिंग करना जहां मुश्किल हो रहा था तो वहीं गेंद बल्ले पर बहुत ज्यादा रुक-रुक कर आ रही थी। दोनों पारियों के कुल 14 चौके लगे। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला जब एक भी छक्का मुकाबले में नहीं लगा।

Read More : IND vs NZ: BCCI का आया बड़ा फैसला, यह 2 स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से होंगे बाहर