Women Cricket: रेतीली पिच पर लड़की ने दिखाई चौके-छक्कों की झड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Women Cricket: रेतीली पिच पर लड़की ने दिखाई चौके-छक्कों की झड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Women Cricket: विमंस इंडियन टीम ने पाकिस्तान को हराकर के इतिहास रचा है। सोमवार को विमंस प्रीमीयर लीग का ऑक्शन हुआ इस बीच की 14 साल की एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की बिल्कुल सूर्यकुमार यादव की तरह चारों कोनों में चौके और छक्कों की बरसात कर रही है। दरअसल वीडियो हमें दिखाई दे रही है लड़की कौन है चलिए बताते हैं।

Read More : श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में इंडियन टीम में शामिल हुआ जडेजा जैसा ये फौलादी ऑलराउंडर, अकेले श्री लंकाई टीम को दिलाएगा जीत

राजस्थान के बाड़मेर का है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शानदार बैटिंग करते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले के शेरपुरा गांव की रहने वाली 14 साल की मूमल बेहतरीन शॉट लगाती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल यह क्रिकेट का शौक रखती है और जिस तरीके से क्रिकेट खेल रही है वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बता दें कि मूमल में आठवीं क्लास की स्टूडेंट है और स्कूल से लौटने के बाद वह रोजाना गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते हैं।

मूमल की बड़ी बहन अनीता ने खेला अंडर 19

दरअसल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मूमल मेहर के पिता किसान हैं और मूमल की बड़ी बहन अनीता भी क्रिकेटर है। अनिता ने तो अंडर-19 क्रिकेट भी खेला है। मूमल की पढ़ाई व घरेलू कामकाज के साथ-साथ अपने खेलने की प्रतिभा को निखार रही है।

भाई ने लगाई मदद की गुहार

दरअसल मूमल के भाई अब्दुल रजाक ने बताया है कि यह 7 बहनों में से एक हैं उनके अंदर खेलने की इतनी क्षमता है। जिला स्तर तक भी खेल चुकी है लेकिन उनकी हालत ऐसे नहीं है कि वह किसी अकैडमी में जा सके अब्दुल ने कहा कि सरकार अगर मदद करेगी तो यकीनन वो देश का नाम रोशन करेंगी।

Read More : वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये 3 बड़ी टीमें बदलेंगी अपने कप्तान, आप भी डाल लीजिए एक नजर