Virat Kohli के शतक जड़ने के बाद इन तीन खिलाड़ियों पर मरणाए संकट के बादल, हो सकते हैं आईपीएल 2023 से बाहर
Virat Kohli के शतक जड़ने के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर मरणाए संकट के बादल, हो सकते हैं आईपीएल 2023 से बाहर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat kohli द्वारा श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान 113 रनों की बेहतरीन शानदार पारी खेली गई जोगी विराट का 73 वां अंतरराष्ट्रीय और 45 में वनडे शतक था। इस साल अक्टूबर में भारत में वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है।

साल 2007 की शुरुआत में ही शतक जड़कर विराट कोहली ने यह साबित कर दिया कि इस साल भारतीय टीम जमकर रन बनाएगी वही उनके इस शतकीय पारी खेलने के बाद तीन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप को लेकर संकट बना हुआ है आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में।

ईशान किशन

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर सभी को चौंका दिया। इस मैच के दौरान उन्होंने 131 गेंदों में 24‌ चौके और 10 छक्कों की सहायता से 210 रन बनाए।

उसके बाद भी वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन को अपनी जगह बनाने को लेकर अडचने नजर आ रही हैं। क्योंकि कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है,और उनका ओपनिंग करने के मामले में शुभमन गिल को अधिक महत्व दिया जा रहा है विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल की जगह बनती नजर आ रही हैं।

ऋतुराज गायकवाड

वनडे वर्ल्ड कप में मात्र 8 माह का समय शेष है। जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा 20 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर लिया गया है। जो विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखे जा सकते हैं ऐसी सिचुएशन में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का इस वर्ल्ड कप में खेल पाना असंभव प्रतीत हो रहा है।

ओपनिंग के साथ-साथ ऋतुराज नंबर 3 पर भी कई बार खेलते नजर आए हैं। लेकिन नंबर 3 का स्थान विराट कोहली का एक परमानेंट स्थान है। जिसके चलते हर हाल में ऋतुराज को बाहर जाना पड़ सकता है।

श्रेयस अय्यर

इस समय भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर द्वारा जमकर रन बनाए गए थे। लेकिन विराट कोहली को इस दौर में आराम दिया गया था।

वही किंग कोहली की श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ अब वापसी हो चुकी है। 4 साल बाद वनडे में उन्होंने अपना 73वां शतक जड़ा है। कोहली की इस बेहतरीन पारी के बाद अब श्रेयस अय्यर का वनडे वर्ल्ड कप में खेलना असंभव प्रतीत हो रहा है। हालांकि बैकअप के तौर पर वह स्क्वाड का हिस्सा बनाए जा सकते हैं।

Read Also:-IND VS SL: दूसरे वनडे में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान , तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह