रोहित-विराट के बीच के विवाद की क्या है पूरी सच्चाई, आखिर पूर्व कोच ने कर दिया खुलासा जानिए पूरी कहानी
रोहित-विराट के बीच के विवाद की क्या है पूरी सच्चाई, आखिर पूर्व कोच ने कर दिया खुलासा जानिए पूरी कहानी

वर्तमान समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के दो मजबूत स्तंभ कहे जाते हैं। इन दोनों के आगे कोई भी गेंदबाज आ जाए। उसका पिटना लगभग माना जाता है। दोनों खिलाड़ी जब भी मैदान में आते हैं तो इतने घातक हो जाते हैं। जिसकी कोई सीमा नहीं है हालांकि इन दोनों की यारी भी किसी से छुपी नहीं है। एक समय ऐसा भी था जब रोहित और विराट के बीच काफी ज्यादा अनबन की खबरें आई थी। उस समय टीम इंडिया धोखे में मैं बैठ गई थी अब इस बात का खुलासा कोर्ट टीम इंडिया के पूर्व कोच को श्रीधर ने अपनी किताब में किया है। क्या क्या उन्होंने बताया है चलिए बताते हैं।

Read More : शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबलें में बनाएं एक के बाद एक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ निकलें आगे

टीम इंडिया के कोच ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने अपनी किताब में रोहित शर्मा विराट कोहली की अनबन का खुलासा किया है। दोनों के बीच अनबन को लेकर के जहां मीडिया ने खूब खबरें चलाई थी तो वहीं उन्होंने इस बात पर अपनी राय रखते हुए खुलासा किया है कि

”2019 विश्व कप के बाद, प्रेस में ड्रेसिंग रूम के बारे में काफी कुछ कहा गया था.हमें बताया गया कि टीम में रोहित कैम्प और विराट कैम्प हैं और किसी ने किसी दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। अगर आप इस तरह की बातों को मौका देते हो तो ये चीजें खराब कर सकती हैं। विश्व कप के बाद हम टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे। रवि ने यहां सबसे पहली चीज जो की वो ये कि उन्होंने विराट और रोहित दोनों को बुलाया।”

दोनों ही खिलाड़ियों को मिले एक दूसरे का साथ

इतना ही नहीं श्रीधर ने अपनी किताब में यह भी लिखा कि किस तरीके से रवि शास्त्री ने दोनों को एक दूसरे के साथ मजबूती से बांधा और कहा कि –

”रवि ने दोनों से कहा कि भारतीय क्रिकेट को अच्छा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ रहें। सोशल मीडिया पर जो चल रहा है चलने दें लेकिन आप दोनों इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हो इसलिए इस तरह की चीजें रुकनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि आप इन सभी को पीछे छोड़ें और एक साथ मिलकर आगे बढ़ें।”

रवि शास्त्री ने सुलझाया दोनों का झगड़ा

श्रीधर ने अपनी किताब में यह भी बताया है कि किस तरीके से रवि शास्त्री ने दोनों को ही झगड़े को खत्म करने का काम किया उन्होंने लिखा कि

”ये देखा जा सकता है कि उसके बाद से चीजें काफी बेहतर हुईं। रवि का कदम, काफी नरम और साधारण था। नतीजा ये हुआ कि दोनों खिलाड़ी साथ हुए।”

Read More : क्या 12 साल पहले सहवाग की राह पर चल पड़े है रोहित शर्मा, टीम इंडिया को मिल गया वर्ल्ड कप जीतने का फॉर्मूला