आने वाले समय में ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी लगाएंगे दोहरा शतक, एक तो वनडे में अपने खेल से मचाता है तबाही
आने वाले समय में ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी लगाएंगे दोहरा शतक, एक तो वनडे में अपने खेल से मचाता है तबाही

मॉडर्न डे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना कोई बड़ा कार्य नहीं है। हाल ही में मौजूद वनडे में जहां ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने 200 से ज्यादा रनों की पारी खेली है तो वहीं इंग्लैंड की टीम के पास भी कई सारे ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं। जो 50 ओवर में यह कारनामा कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कड़ी में ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। जो जल्द ही आने वाले समय में वनडे फॉर्मेट में 200 रन बना सकते हैं।

Read More : U19 T20 World Cup: कपड़ें धोने वाली थापी से खेली क्रिकेट, लड़कों ने भी बनाया मजाक , ऐसे सौम्‍या तिवारी अपनी जिद से बनीं क्रिकेटर

जोस बटलर

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर का। जो वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है बटलर अभी तक 50 ओवर क्रिकेट में 162 रनों का बेहतरीन इसको दे चुके हैं। इसके अलावा वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ लंबे चौड़े चौके छक्के भी लगाने में माहिर हैं। वही T20 क्रिकेट में वह अपने छह शतक बना चुके हैं। ऐसे में यह बात तो साफ है कि वह जल्द ही वनडे में दोहरा शतक जड़ सकते हैं।

डेविड मलान

45 साल के डेबिट मलान भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। जो वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए दोहरा शतक लगा सकते हैं मलान ने अभी तक 14 वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए दो शतक और तीन अर्धशतक के दम पर 526 रन बनाए हैं। वही बात अगर मलान के T20 क्रिकेट की करें तो हर शतक मारने वाले खिलाड़ियों में से एक है एक दाएं हाथ का बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है। जो कभी भी अपनी बैटिंग के गियर चेंज करने की बखूबी काबिलियत रखते हैं।

जॉनी बेयरस्टो

इस कड़ी में तीसरा नाम आता है विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी का जॉनी टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हैं और उनके पास वनडे क्रिकेट में समय लेकर बल्लेबाजी करने का शानदार अनुभव भी है। बीते समय में इस खिलाड़ी ने आक्रमक क्रिकेट खेला है वाइट बॉल गेम में उनका सबसे बेहतरीन स्कोर 141 का है यानी कि आने वाले समय में यह खिलाड़ी जल्द ही दोहरा शतक लगा सकता है।

Read More : इंडियन क्रिकेट ने रच डाला इतिहास, दुनिया में ये कारनामा करने वाला बना भारत बना ऐसा पहला देश