T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022

T20 वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड के मुकाबले जिंबाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच के साथ खत्म हुए हैं। इसमें कई सारे बेहतरीन और हैरान कर देने वाले नतीजे भी देखे गए हैं और इसी के साथ काफी अच्छा क्रिकेट भी देखने को मिला है। हालांकि इस रोमांचक राउंड में सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम का पता आखिरी मैच के दौरान चला।

जहां जिम्वाम्बे ने स्कॉटलैंड को करारी हार देकर पहली बार T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में अपनी जगह को पक्का किया है।

इसके अलावा दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज इतिहास में पहली बार फर्स्ट राउंड से बाहर हो गई है। हालांकि इस तरह हमें कई सारे रोमांचक मुकाबले और छोटी टीमों द्वारा चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं। इस कड़ी में हम आपको ऐसे तीन उलटफेर के बारे में बताते हैं जिनकी उम्मीद है किसी को भी नहीं थी और यह हमें पहले राउंड के दौरान देखने को मिले।

Read More: टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा इन 3 खिलाड़ियों को दे सकते है 19वां ओवर फेंकने का चांस, लिस्ट में आगे है ये खिलाड़ी

नामीबिया बनाम श्रीलंका T20 विश्व कप 2022

एशिया कप की विजेता रही श्रीलंका वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही थी। श्रीलंका के लिए कुछ क्रिकेट दिग्गजों ने यह भी कहा था कि ये टीम वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि टीम को अपने पहले ही मुकाबले के दौरान नामीबिया के खिलाफ 55 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा और हारने ना सिर्फ श्रीलंका को बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर के रख दिया जिसके बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी करते हुए दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की और अपनी जगह को पक्का किया।

वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड

आयरलैंड से पहले वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना किया था। जहां स्कॉटलैंड के द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की पारी 18.3 ओवर में मात्र 118 रनों पर ही सिमट कर रह गई थी। तो वही पहले मुकाबले में हार से टीम का सफर काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिरी मैं भी वह अपने खराब प्रदर्शन से उभर नहीं पाई।

वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड

शुक्रवार को हुए पहले मुकाबले में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए 2 बार की T20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सबको हैरान कर दिया था। आपको बता दें कि इस मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे जिसके बाद जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम ने इस मैच को बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया और इसी की हार के बाद वेस्टइंडीज को फर्स्ट राउंड से ही बाहर होना पड़ा।