SL vs PAK: कहीं बारिश तो ख़राब नहीं करेगी फाइनल का मैच, जानिए किस टीम को सपोर्ट करेगी ये पिच
SL vs PAK: कहीं बारिश तो ख़राब नहीं करेगी फाइनल का मैच, जानिए किस टीम को सपोर्ट करेगी ये पिच

एशिया कप का फाइनल मुकाबला मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर के दिन खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस बड़े मुकाबले के लिए फैंस काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालाकिं टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद ये उम्मीदें लगाई जा रही है कि फाइनल में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि दुबई में होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के दौरान और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

Read More : Asia Cup 2022: एमएस धोनी की बराबरी नहीं कर सकते रोहित शर्मा, एशिया कप में इन गलतियों से किया खुद साबित

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

pitch report

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम एशिया कप 2022 से पहले अब तक कुल 74 मुकाबलों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें से 34 बार पहली तो 39 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत को अपने नाम किया है। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर 142 जबकि दूसरी पारी औसत स्कोर 124 रहा है। पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन होती है। स्पिनर का यहां पर काफी बोलबाला रहता है।

शुरुआत में अगर बल्लेबाजों ने कुछ ओवर्स निकाल दिए तो मिडिल ओवर में आप उसकी भरपाई अच्छे से कर लेंगे। इतना ही नहीं है। आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन है। वही अगर आकड़ों की मानें तो फाइनल मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस मैच के लिए काफी ज्यादा अनुकूल दिखाई देता है।

एक नजर वेदर रिपोर्ट पर

weather report

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के फाइनल मैच के दौरान अगर वेदर की बात करें तो मुकाबले के दौरान मौसम काफी ज्यादा साफ रहेगा। बारिश का कोई भी नामोनिशान नहीं है। अधिक गर्मी की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो पिछले मैचों के दौरान देखा गया था। हालांकि मैच भारतीय समय के मुताबिक 7:30 बजे से ही शुरू हो जाएगा और मौसम 29 डिग्री सेल्सियस तथा उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 50% रहने वाली है।

Read More : हम फाइनल खेलना चाहते थे”, एशिया कप से बाहर होने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, कहीं ये बड़ी बात