शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की लेकर दे डाली ये अजीबो-गरीब सलाह, कही ये बड़ी बात
शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की लेकर दे डाली ये अजीबो-गरीब सलाह, कही ये बड़ी बात

वैसे तो पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और वह अक्सर क्रिकेट को लेकर के बहुत ही बेबाकी से अपनी बात भी रखते हैं। हालांकि इस बार इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर के कुछ ऐसा कह दिया है। जिसकी वजह से वह एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। वैसे तो यह बात सब जानते हैं कि एशिया कप से टीम इंडिया बाहर हो गई थी।

2 मैचों में लगातार हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन एशिया कप की सबसे खास बात यह थी कि इस दौरान टीम के बेहतरीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट आए हैं। लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी शायद शाहिद आफरीदी को उनका यह प्रदर्शन हजम नहीं हो रहा है। जिसके बाद उन्होंने उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दे दी है।

Read More : अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा शतक इसके साथ ही बनाई रिकार्ड्स की झड़ी

शाहिद अफरीदी विराट को यह सलाह

virat kohli

पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने शमा टीवी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने अपना नाम बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत भी की है और वह एक बहुत ही बड़े और चैंपियन खिलाड़ी है। लेकिन एक समय आता है जब आप सन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं। ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हो।

आपको टीम से ड्रॉप होना पड़ेगा

अफरीदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको ड्राप होना पड़े। बहुत ही कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं। जो अच्छी फॉर्म में होते हैं लेकिन रिटायरमेंट ले लेते हैं। एशिया में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी है ऐसा करते हैं लेकिन विराट कोहली जब रिटायरमेंट लेंगे तो अपने अलग स्टाइल से ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

अपने बेहतरीन फॉर्म में है ये खिलाड़ी

एशिया कप में विराट कोहली अपनी लय में है और विराट कोहली ने अपनी लाइफ को दोबारा से वापस पा लिया है। आपको बता दें कि कोहली की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। जब वह अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं। कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में से 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में वह भारत के लिए 71 शतक लगा चुके हैं भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है।

Read More : विराट कोहली ही नहीं बल्कि ये खिलाड़ी भी खेल चूका है तीनों फॉर्मेट में 100 मैच, नाम जान हैरान हो जाएंगे आप