पाकिस्तान से मिली हार के बाद रोहित शर्मा कर सकते है ये 3 बड़े बदलाव, कट सकता हैं इन खिलाड़ियों का पत्ता
पाकिस्तान से मिली हार के बाद रोहित शर्मा कर सकते है ये तीन बड़े बदलाव, कट सकता हैं इन खिलाड़ियों का पत्ता

भारत बनाम पाकिस्तान के खिलाफ जो मैच खेला गया था। उसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान से करारी पांच विकेट से हार मिली थी। इस करारी हार के साथ बाद ही टीम इंडिया की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। एशिया कप 2022 में भारत का अगला मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा और यह मुकाबला श्रीलंका के साथ है।

अगर इस मैच में टीम इंडिया को हार मिलती है तो यकीनन टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति में आ जाती है। ऐसे में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं। जिनका श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से पत्ता साफ हो सकता है।

Read More : Asia Cup 2022: हांगकांग को हारते ही पाकिस्तान टीम ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की दूसरी टीम

केएल राहुल

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में राहुल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। क्योंकि केएल राहुल टीम इंडिया की इस समय सबसे बड़ी कमजोरी बने हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में केएल राहुल सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए और केएल राहुल के जल्दी आउट होने की वजह से पूरा दबाव टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर आ गया। जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ऋषभ पंत

pant

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए विश्वकप के सुपर-8 मुकाबले मे फ़ैंस को केएल राहुल से फैंस को काफी बड़ी पारी की उम्मीद थी। और इस मैच में उन्होंने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। वह सिर्फ 14 रन बनाकर ही वापस पवेलियन चले गए। आपको बता दें कि पंत ने इस मैच में अपना विकेट बहुत जल्दी ही गंवा दिया था। अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में शायद हो सकता है कि ऋषभ पंत को भी जगह ना मिले।

हालांकि की जगह प्ले लिस्ट को मौका मिल सकता है। एक शानदार है और दिनेश कार्तिक सबसे बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में भी आते हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी विकेट कीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर है। वह बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतर कर बड़े-बड़े शॉट लगाने की भी पूरी काबिलियत रखता है।

युज़वेंद्र चहल

chahal

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए विश्वकप के सुपर 4 मुकाबले में चहल की भी छुट्टी हो सकती है। पहले 10.80 की इकॉनमी रेट से रन लुटाने का काम किया था। चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 1 विकेट लेकर 47 रन दिए थे। इससे हुआ यह था कि टीम इंडिया के खाते में रन कम पड़ गए थे। क्योंकि चहल काफी ज्यादा रन लुटा चुके थे। अगले मैच की टीम की प्लेइंग इलेवन सकता है कि रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को भी बाहर का रास्ता दिखा दे।

Read More : IND vs PAK: मोहम्मद रिज़वान की तूफानी पारी के आगे नहीं चला कोहली का अर्धशतक, 5 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने लिया बदला