IND vs PAK: मोहम्मद रिज़वान की तूफानी पारी के आगे नहीं चला कोहली का अर्धशतक, 5 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने लिया बदला
IND vs PAK: मोहम्मद रिज़वान की तूफानी पारी के आगे नहीं चला कोहली का अर्धशतक, 5 विकेट से जीता पाकिस्तान

महज एक हफ्ते के अंदर ही भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एक और बार शानदार टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीम एशिया कप 2022 के दूसरे मैच के दौरान भिड़ी थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही। पाकिस्तानी टीम ने पहले टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की एक पारी के दम पर 20 ओवर में 17 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 181 रनों का स्कोर भी बनाया। पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद जवाब में आई पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर अपनी शानदार जीत हासिल कर ली।

Read More : हरभजन ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान, बताया- भारत को मिल चुका है दूसरा धोनी

पाकिस्तान टीम के आगे फीका पड़ा विराट कोहली का अर्धशतक

virat kohli

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शानदार तरीके से अधिक शतक की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच के दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए अपने अर्धशतक को पूरा कर लिया था। हालांकि कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए थे वही भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा।

रोहित शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। लेकिन जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन चले गए। रोहित शर्मा ने जिस तरीके से भारत को शुरुआत दी थी। उससे यही लग रहा था कि आज भी टीम इंडिया जीत का परचम लहराएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस मैच के दौरान उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए।

हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत को दूसरा बड़ा झटका राहुल के रूप में लगा जिन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से शुरुआत तो की थी। लेकिन वह भी वापस पवेलियन लौट गए

उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौके की मदद से महज 28 रन ही बना पाए और वह आउट हो गये वहीं भारत को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से महज 13 रन ही बना पाए थे। इसके बाद मैदान पर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए उन्होंने भी महज 12 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से ही कामयाबी पाई और हार्दिक पांड्या शून्य पर यह आउट हुए जबकि रवि बिश्नोई ने आठ रन बनाए थे।

पाकिस्तान ने दिखाया अपना दम

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

भारत बनाम पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम पाकिस्तान को जीत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच के दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया आपको बता दें कि रिजवान ने 51 गेंदों को खेलते हुए 71 रन बनाकर वह आउट हुए हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ी का विकेट लिया था।

वही पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने भी एक शानदार बड़ी पारी खेली उन्होंने 20 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।

हालांकि पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मैच में रवि विश्नोई ने बाबर आजम को आउट करके टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया बाबर इस मैच के दौरान 10 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका चलने दिया।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर-
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Read More : IND vs PAK: 2017 में जिस खिलाड़ी पर आया था सबसे ज्यादा गुस्सा, उसी के साथ मिलकर दिलाई भारत को जीत