श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जोड़ी में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, रोहित के साथ केएल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी दे सकते है दिखाई
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जोड़ी में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी दे सकते है दिखाई

भारत बनाम श्रीलंका के बीच मंगलवार यानी कि 6 सितंबर को दुबई में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को जहां अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से करारी हार दी थी। तो वहीं आखिरी मुकाबले के दौरान श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में भारत का मनोबल काफी कम है। और श्रीलंका पूरी जीत के जोश के साथ मैदान में उतरेगी।

हालांकि टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह को पक्का करना चाहती है तो उसे हर हाल में इस मैच को अपने नाम करना होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है कि आज हम आपको टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में होने वाले कुछ खास बदलाव के बारे में बताने वाले हैं जो यकीनन रोहित शर्मा कर सकते हैं।

Read More : SL vs AFG: दुबई के इस स्टेडियम में आमने सामने होंगी श्रीलंका और अफगानिस्तान, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल की जगह में हो सकता है बदलाव

K L rahul

भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा अपने जोड़ीदार केएल राहुल के खेलने की जगह को बदल सकते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

ऐसे में उनकी काबिलियत पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आईपीएल 2022 से उन्होंने एक भी टी 20 मैच नहीं खेला है और यही कारण है कि उनका एशिया कप में खेलना भी भारत के लिए कुछ ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है। ऐसे में राहुल को मिडिल ऑर्डर में टीम के कप्तान जगह दे सकते हैं।

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकता है कि खिलाड़ी

suryakumar yadav
suryakumar yadav

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। क्योंकि सूर्या इस समय दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह अब तक इस टूर्नामेंट में 99 रन ही बना सके हैं। वही बतौर सलामी बल्लेबाज mr 360 खुद को साबित भी कर चुके हैं इतना ही नहीं बतौर सलामी बल्लेबाज T20 में सूर्य ने अब तक 135 रन बनाए हैं जिसमें से 76 उनका सबसे ज्यादा बेस्ट स्कोर रहा है।

एक नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर

team india

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Read More : IND vs PAK: मोहम्मद रिज़वान की तूफानी पारी के आगे नहीं चला कोहली का अर्धशतक, 5 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने लिया बदला