मोहम्मद रिजवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को तेजी से पछाड़ते हुए निकले आगे
मोहम्मद रिजवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को तेजी से पछाड़ते हुए निकले आगे

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ कराची के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलते हुए पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड में बराबरी कर है। दरअसल आपको बता दें कि रिजवान ने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली और इसको खेलते ही उन्होंने टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

Read More : दर्शकों को पसंद नहीं आया विराट कोहली का नया लुक, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

T20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाए

आपको बता दें कि रिजवान ने इस पारी के दौरान T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। रिजवान ने सिर्फ 52 पारियों में खेलते हुए इस आंकड़े को प्राप्त किया है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान और उनके साथ ही बाबर आजम की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं 52 मैचो में 52 पारियों को खेलते हुए 2000 रन पूरे किए थे।

लिस्ट में शामिल है विराट कोहली

virat kohli

हालाकिं वहीं 56 पारियों के साथ इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी काबिज है। भारत के लिए केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने 58 पारियों में इस कारनामे को पूरा किया है। आपको बता दें कि राहुल मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में सातवें तक पहुंचे थे। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी 20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

कमाल नहीं दिखा पाई रिजवान की अर्धशतक पारी

हालांकि रिजवान का अभी तक पाकिस्तान की जीत के लिए नाकाफी रहा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 गेंद रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर इस जीत को अपने नाम किया।

Read More : अपने-अपने फ़ोन में लगे है सभी खिलाड़ी लेकिन कुरान पढ़ रहे थे रिजवान, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट