T20 World Cup
T20 World Cup

एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और ऐसे में पाकिस्तान की टीम को कल यानी कि 4 सितंबर को भारत के साथ खेलना है। पाकिस्तान में हांगकांग को हराकर तीन बड़े रिकॉर्ड इसी के साथ अपने नाम किए हैं। क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि हांगकांग की टीम पाकिस्तान को टक्कर देगी। लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला तो चलिए आपको बताते हैं कि आंखें पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग के खिलाफ कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।

Read More : एशिया कप में पाक से मुकाबले से पहले किंग कोहली को सताई धोनी की याद, सोशल मीडिया पर कही ये दिल छू लेने वाली बात

बड़े अंतर के साथ अपने नाम की जीत

pakistan team
pakistan team

पाकिस्तान ने हांगकांग के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद हांगकांग की टीम मैं घर 23 रनों पर ही सिमट गई पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों के साथ करारी शिकस्त दी है जिससे पाकिस्तान ने हांगकांग के ऊपर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत को अपने नाम किया है सबसे बड़ी बात श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या के ऊपर की थी जब श्रीलंका ने 172 रनों से मैच अपने नाम किया था।

T20 में रनों के मामले में मिली सबसे बड़ी सफलता

ind vs pak

172 श्रीलंका बनाम केनिया, जोहान्सबर्ग 2007
155 पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, शारजाह 2022
143 वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, डबलिन 2018
143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची 2018
137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजब, बस्सेटर 2019

पाकिस्तान के खिलाफ T20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर

hongkong team

38 हांगकांग शारजाह 2022
60 वेस्टइंडीज कराची 2018
80 न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च 2010
82 स्कॉटलैंड एडिनबर्ग 2018

मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और फक्र तूफानी पारी खेलते हुए दिखाई दिए। मोहम्मद रिजवान ने 57 गेदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का भी शामिल था। यह T20 इंटरनेशनल की चौथी हाफ सेंचुरी है और वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि T20 इंटरनेशनल उन्होंने 10वीं 75 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।

Read More : एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव