IPL 2023 : नीलामी के दौरान 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी पडे दिग्गजों पर भारी, मिनटों में चमकी किस्मत, ऑटो ड्राइवर का बेटा भी है लिस्ट में शामिल
IPL 2023: नीलामी के दौरान 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी पडे दिग्गजों पर भारी, मिनटों में चमकी किस्मत, ऑटो ड्राइवर का बेटा भी है लिस्ट में शामिल

IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन शुक्रवार 23 दिसंबर केरल के कोच्चि शहर में किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोलिया लगाई गई, वहीं कुछ बड़े नाम भी नजर आए इस नीलामी के दौरान इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन  सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए उन्हें उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी द्वारा 18.50 करोड रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया गया।
इसके अतिरिक्त आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बरसात की गई तो आइए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ी के बारे में

शिवम मावी

युवा तेजतर्रार गेंदबाज शिवम मावी IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी साबित हुए। पिछले साल की विजेता रही गुजरात टाइटंस द्वारा उन्हें 6 करोड़ मोटी रकम के चलते अपनी टीम में शामिल किया गया है। इस नीलामी के दौरान शिवम मावी के लिए आपस में चार टीमें भिडती नजर आई।

सबसे पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से लगाई गई, उसके बाद उनमें इंट्रस्ट दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई। फिर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स मैं भी अच्छी बॉन्डिंग वार देखने को मिली। लेकिन आखिरी में बाजी मार ले गई अब तक यह खिलाड़ी 32 आईपीएल मुकाबले खेल चुका है जिसमें 8.70 कि इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट चटकाने में कामयाब रहा।

मुकेश कुमार

भारतीय घरेलू क्रिकेट के अनुभवी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुकेश कुमार नीलामी के दौरान दूसरे सबसे अधिक महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी साबित हुए हैं। इनके ऊपर भी जमकर फ्रेंचाइजियों द्वारा धन वर्षा की गई है। मुकेश के लिए ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिला।

लेकिन आखिरी में सबसे बड़ी बोली लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स इन्हें 5.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब तक अपने करियर के दौरान मुकेश सिर्फ 23 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7.20 की शानदार इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 विकेट झटके। इस खिलाड़ी का आईपीएल 2023 ही पहला आईपीएल सीजन होगा।

विव्रांत शर्मा

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के युवा ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त बिडिंग बार नजर आया। दोनों ही फ्रेंचाइजियों को एक के बाद एक बोली लगाते देखा गया था। कब 20 लाख के विव्रांत शर्मा करोड़ों तक पहुंच गए, पता ही नहीं चल सका। और 2 करोड़ 60 लाख की बोली लगाते हुए एसआरएच द्वारा उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। यह खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काबिलियत रखता है।

अब तक यह 23 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी 2 फर्स्ट क्लास 14 लिस्ट ए, और दो टी-20 मुकाबले खेल चुका है। जिसमें क्रमशा वह 76, 519, और 191 रन बनाने में कामयाब रहा। तीनों प्रारूपों को मिलाकर यह खिलाड़ी 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ने में कामयाब रहा है। इसके अतिरिक्त अगर उनकी गेंदबाजी की बात की जाए, तो अब तक‌ 1 फर्स्ट क्लाह 8 लिस्ट ए,और टी-20 मैं छह विकेट झटकने में कामयाब रहा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि T20 के दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.73 रहा है।

मयंक डागर

भारतीय पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 1.60 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदे गए। हालांकि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अच्छी बिडिंग वॉर दिखाई दी। लेकिन आखिरी में बाजी एसआरएच के हाथ में रही और इतने करोड़ रुपए देकर मयंक को अपने साथ जोड़ लिया गया। अपने बेस प्राइस से पूरे 1.60 करोड़ रु मयंक को अधिक मिले हैं।

26 वर्षीय यह खिलाड़ी अब तक अपने करियर के दौरान 28 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए, और 44 टी20 मुकाबले खेल चुका है। जिसमें वह क्रमश: 85, 53 और 44 विकेट लेने मैं कामयाब रहा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मयंक डागर का इकॉनमी रेट भी काफी बेहतरीन और जबरदस्त रहा है। आपने T20 करियर के दौरान 6.17 की बेहतरीन इकॉनामी रेट से मंयक द्वारा गेंदबाजी की गई।

केएस भरत

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत का नाम भी आईपीएल 2023 के ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है, जो ऑक्शन के दौरान काफी महंगे बिके हैं। गुजरात टाइटंस द्वारा भारत को 1.20 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में जोड़ा गया।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भी जबरदस्त बिडिंग वॉर नजर आई। केएस भरत मे सीएसके को बहुत अधिक इंटरेस्ट था, लेकिन गुजरात टाइटंस आखिरी तक टिकी रही और बाजी मारने में कामयाब रही। अब तक केएस भारत आईपीएल के दौरान 10 मुकाबले खेले है। जिसमें 28.4 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ एक अर्धशतक भी जड़ा है। इस दौरान उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 78 रन रहा है।

Read Also:-IPL 2023: आरसीबी ने किया सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन, अब ऐसी दिखती है फाफ डू प्लेसिस की टीम