पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराने के बाद सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को अब कल भारत के साथ महा मुकाबला खेलना है। इस मैच में रोमांच और जब अपने ही स्तर पर होगा। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे तो वही खराब फॉर्म से लगातार टीम को परेशान रखकर रहे खिलाड़ी को भी कप्तान रोहित शर्मा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
Read More : PAK vs HK Live: हांगकांग के सामने आसान नहीं होगी पाकिस्तान की जीत, एक नजर आकड़ों की तरफ
यह जोड़ी कर सकती है ओपनिंग

पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन राहुल अपनी बेहतरीन फॉर्म की वजह से लगातार खराब परफॉर्मेंस कर रहे हैं। हालांकि फिर भी है खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय में जरुर वापसी करना चाहेगा।
नंबर तीन पर अगर बात करें तो विराट कोहली को मौका मिल सकता है विराट ने हांगकांग के खिलाफ शानदार तरीके से हाफ सेंचुरी लगाई थी अगर अब पाकिस्तान के खिलाफ यह खिलाड़ी खेलता है। तो यकीनन टीम इंडिया को मैच जीतना बेहद आसान हो जाएगा।
कुछ इस तरीके का हो सकता है मिडिल ऑर्डर

नंबर चार पर बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाने लगा है। वही नंबर 5 पर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या दिखाई दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत दिलाई थी।
कार्तिक और पंत में से मिल सकता है किसी एक को मौका

कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को मिल सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को मौका मिला था और कार्तिक ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें एक बार फिर से टीम में जगह दे दी जाए।
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। इन प्लेस के पास डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करने की गजब की क्षमता है। वही खराब फॉर्म से परेशान आवेश खान की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। आपको प्लेइंग इलेवन में युज़वेंद्र चहल भी दिखाई दे सकते हैं वहीं जब जडेजा की जगह हो सकता है कि में अक्षर पटेल को मौका मिले।
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहनवाज दहानी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज।
Read More : IND vs PAK: जडेजा-हार्दिक की जोड़ी ने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के, 5 विकेट से अपने नाम किया मैच