IND vs AUS: हार्दिक की फिफ्टी से भी नहीं बना काम, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेटों से जीता पहला T20 भारत को चटाई धूल
IND vs AUS: हार्दिक की फिफ्टी से भी नहीं बना काम, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेटों से जीता पहला T20 भारत को चटाई धूल

20 सितंबर यानी कि आज के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है और मोहाली में यह मैच खेला गया था। जहां पर टीम ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों आमने-सामने थे। जहां मेहमान टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। तो वही इस मौके को कबूल करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए मेहमान टीम को 209 रनों का लक्ष्य दिया।

हालाकिं लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में आई कंगारुओं की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर बेहद आसानी से इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया।

Read More : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

भारत के बल्लेबाजों ने ढाया कहर

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम के कप्तान ने पारी की शुरुआत करते हुए महज 11 रन ही अपने नाम किए थे । हालांकि टीम को दूसरा बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो महज 7 रन ही बना पाए थे। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम की शुरुआत केएल राहुल ने काफी अच्छी की। उन्होंने टीम के लिए 55 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी टीम इंडिया के लिए 46 रनों का योगदान दिया।

वही केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बीच शानदार साझेदारी भी देखने को मिली। जिससे टीम इंडिया की पारी में जान डाली हालांकि दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 68 रन पर पहुंचाया। जिसके बूते पर टीम इंडिया एक मजबूत और बड़ा स्कोर बना पाई जिसका फायदा उठाते हुए हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 208 रनों का लक्ष्य दिया।

मेहमान टीम ने की मजबूत खेल की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया

वही बात अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद आसानी से 209 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही T20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में सामने आए। कैमर ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया खासतौर से उमेश यादव तो उनके आगे काफी बेबस दिखाई दिए। लेकिन इसके बाद कंगारुओं की टीम ने अपने कप्तान के मात्र 39 रन के संयुक्त स्कोर पर ही गंवा दिया।

जब टीम इंडिया को मिली राहत की साँस

हालांकि कप्तान के आउट होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किल थोड़ी सी कम हुई। क्योंकि इसमें स्मिथ ग्रीन के साथ मिलकर 50 रनों की शानदार शादी साझेदारी निभाई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया तेजी से अपने लक्ष्य तक पहुंच रही थी। फिर 12वें ओवर में अक्षर ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं 15 ओवर में उमेश यादव ने बैक टू बैक विकेट लेकर पूरी कर दी। लिहाजा टिम डेविड और मैथ्यू वेड के रूप में दो नए खिलाड़ी सामने आये। जहां मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम देख गुस्साएं कांग्रेस नेता, BCCI पर निकाली अपनी भड़ास