अपने देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मशहूर है क्रिकेट की दुनिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी
अपने देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मशहूर है क्रिकेट की दुनिया के ये दिग्गज खिलाड़ी

क्रिकेट एक ऐसा खेल है। जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग इसे बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में इस खेल को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाने में कुछ बड़े खिलाड़ियों ने बड़ी भूमिका भी निभाई है। उदाहरण के तौर पर टीम इंडिया के बेहतरीन पूर्व स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पूरे देश भर में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर है।

हालांकि क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जो अपने देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं और अक्सर लोग इनकी चर्चा करना आज भी पसंद करते हैं। तो चलिए लिस्ट में आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

Read More : क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद रैना ने किया बड़ा फैसला, अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे ये खिलाड़ी

विराट कोहली

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कोहली का नाम भी क्रिकेटर्स की इस लिस्ट में टॉप पर है। उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में के कोने कोने में बसे हुए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी लोगों को बेहद पसंद आती है। इतना ही नहीं यहां तक कि उनकी बल्लेबाजी को पाकिस्तान में भी बेहद पसंद किया जाता है। हालांकि इस दौरान कोहली अपने करियर के सबसे सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक और 122 अर्धशतक के साथ 23,726 रन बनाए हैं।

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और आक्रमक खिलाड़ी रह चुके रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट की दुनिया की जानी मानी हस्ती हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि पोंटिंग के चाहने वाले अन्य देशों में भी है। भले ही कोई ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को ना जानता हो। लेकिन इस खिलाड़ी का नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर भी रखा रहता है।

इसके अलावा अगर बात करें रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल करियर की तो आपको बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 168 टेस्ट मैच 375 वनडे मैच 17टी 20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 13378 रन, वनडे में 13704 रन बनाएं। जबकि T20 में 401 रन अपने नाम किए हैं इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल करियर में कुल 71 शतक और 146 अर्धशतक भी बनाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व और सफल कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। वह एक दिग्गज विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। जिसकी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। क्रिकेट के मैदान में कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद जब भी आती है तो यकीनन लोग बेहद प्यार करते हैं।

जिन्होंने टीम को वनडे वर्ल्ड कप T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है। अपनी कप्तानी के साथ-साथ इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 T20I मुकाबले खेले हैं जिसमें खिलाड़ी ने 0773 (वनडे), 4876 (टेस्ट) और 1617 (T20I) रन बनाए हैं।

Read More : रिकी पोंटिंग ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा वक्त में टॉप 5 खिलाड़ियों का किया है चयन