ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके रिकी पोंटिंग ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा वक्त में टॉप 5 खिलाड़ियों का चयन किया है। ऐसे में सबसे खास बात यह है कि टॉप 5 की इस लिस्ट में टीम इंडिया के वी दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है। पाकिस्तान के एक और इंग्लैंड के एक और अफगानिस्तान के क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी का चयन किया गया है।
Read More : ग्रीम स्मिथ ने दिया विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट गंभीरता से लेने पर……
राशिद खान को मिला पहला स्थान

रिकी पोंटिंग ने इन 5 खिलाड़ियों में सबसे आगे अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पहला नंबर दिया है। राशिद खान इस समय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 59 मैचों के दौरान 116 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह दी है। आपको बता दें कि बाबर आजम में टी-20 प्रारूप में दुनिया भर के बाद ही बना रहे हैं।
नंबर तीन पर बने हार्दिक पांड्या

हालांकि रिकी पोंटिंग ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा समय में टॉप फाइव खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को तीसरे नंबर पर जगह दी है। हार्दिक पांड्या कमाल के ऑलराउंडर है और जब से उन्होंने इंजरी के बाद अपनी वापसी को दर्ज कराया है। तब से वह टीमों के लिए बात और ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं।
लिस्ट में मौजूद नहीं है कोहली और रोहित

रिकी पोंटिंग ने इस लिस्ट में जोस बटलर को जगह दी। यह खिलाड़ी भी बेहद खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में आते हैं। वहीं उन्होंने इस लिस्ट में दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है। और उन्हें पांचवें नंबर पर जगह दी है। हालांकि हैरानी की बात तो यह है रिकी की इस लिस्ट में क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम तो शामिल ही नहीं किया है।