Asia Cup 2022: श्रीलंका के मिली करारी हार के खिलाफ भड़के हरभजन सिंह, पूर्व खिलाड़ी ने पूछे ये 3 सवाल
Asia Cup 2022: श्रीलंका के मिली करारी हार के खिलाफ भड़के हरभजन सिंह, पूर्व खिलाड़ी ने पूछे ये तीन सवाल

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबलों में श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वही लगातार दो मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग सपना सा बन गया है। पहले पाकिस्तान और फिर हांगकांग को हराकर सुपर-8 में पहुंचने वाली टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एक कड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि इस हार में टीम मैनेजमेंट के सामने कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं इस पर पूर्व हरभजन सिंह ने भी अपना बयान दिया है और टीम इंडिया से कई तरह के सवाल पूछे हैं।

Read More : एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को लगा बड़ा सदमा, किया रिटायरमेंट का ऐलान

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को लिया आड़े हाथों

आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने ट्वीट करके लिखा है उमरान मलिक जिनकी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कहां है? जो दीपक चाहर जो स्विंग में माहिर है। वह टीम में नहीं है ? मुझे बताइए क्या यह खिलाड़ी टीम में जगह डिजर्व नहीं करते ? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है ? एशिया कप में पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला। लेकिन इसके बाद वह टीम से बाहर चले गए उमरान मलिक टीम का हिस्सा नहीं है दीपक चाहर टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

आवेश खान की जगह दीपक चाहर को टीम में मिली थी जगह

deepak chahar
deepak chahar

आपको बता बता दें कि आवेश खान के बीमार होने के बाद टीम में दीपक चाहर को जगह दी गई थी। लेकिन तब तक थोड़ी देर हो चुकी थी भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। इतना ही के साथ ही फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अफगानिस्तान और श्रीलंका टीम पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है। क्योंकि अगर पाकिस्तान अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा देती है और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ता है तो यकीनन टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाएगी।

एक नजर टीम इंडिया की स्क्वाड पर

team india

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

Read More : IND vs PAK: रोहित शर्मा ने तोड़ा किंग कोहली का रिकार्ड्स, विराट ने भी लगाई अर्धशतकीय पारी