IND vs PAK: रोहित शर्मा ने तोड़ा किंग कोहली का रिकार्ड्स, विराट ने भी लगाई अर्धशतकीय पारी
IND vs PAK: रोहित ने तोड़ा किंग कोहली का रिकार्ड्, विराट ने भी लगाई अर्धशतकीय पारी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फॉर ग्राउंड में मैच में कमाल दिखाया है। ऐसे में विराट कोहली ने जहां तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए कप्तान रोहित शर्मा एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। चलिए आपको इस कड़ी में बताते हैं कि आखिर विराट कोहली ने रोहित शर्मा का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया है।

Read More : एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को लगा बड़ा सदमा, किया रिटायरमेंट का ऐलान

rohit sharma
rohit sharma

टीम इंडिया के कप्तान और सुपरस्टार ओपन रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 28 रन बनाए हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट में 175 का रहा है। रोहित ने 16 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए थे। धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने इस दौरान एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। इस मुकाबले में जैसे ही उन्होंने 12 रन पूरे किए हैं।

वह महिला और पुरुष T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रोहित शर्मा पुरुषों के लिए इसमें तो पहले नंबर पर बरकरार थी। लेकिन अब वह विश्व रिकॉर्ड भी कायम कर चुके हैं महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सूजी ब्रेड के नाम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3531 रन दर्ज हैं।

virat kohli

हालांकि भारत बना पाकिस्तान के मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार कमाल दिखाया है। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा पारी के अंतिम ओवर में रन आउट हो गए। विराट ने 136 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने 44 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली।

विराट कोहली ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को 180 के पार पहुंचाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 फॉर्मेट में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

Read More : शर्टलेस होकर समंदर किनारे नजर आएं विराट कोहली, BCCI ने शेयर किया टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का वीडियो