फाइनल में मिली हार के बाद झुके हुए कंधे से बाबर आजम ने दी श्रीलंका टीम को बधाई, साथ ही बताई अपनी कमियां
फाइनल में मिली हार के बाद झुके हुए कंधे से दी श्री लंका टीम को बधाई, साथ ही बताई अपनी कमियां

एशिया कप 2022 का अंतिम मुकाबला खेला जा चुका है। जोकि श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच में था। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट दुबई स्टेडियम में खेला जा चुका है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों ने खिताबी जीत के लिए जमकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन आखिरी में श्रीलंका के शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर टीम ने इस मैच को जीत लिया श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप में जीत को हासिल किया है और पाकिस्तान का 10 साल बाद कप जीतने का सपना पूरी तरह से टूट गया है।

ऐसे में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज हम काफी दुखी दिखाई दिए हैं और टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में टीम की हार के बाद उन्होंने अपने खेल में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और फील्डिंग पर भी बड़ी कमियां बताई है और साथ ही गलतियों से सीखने की बात भी कही है।

Read More : SL vs AFG: एशिया कप 2022 में श्री लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को दिया पहली हार का स्वाद, बेहद ही रोमांचक अंदाज में मारी बाजी

बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम थोड़ा सा झुके कंधों के साथ खड़े हुए नज़र आए हैं। उन्होंने जीत के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताते हुए भानुका राजपक्षे की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने साफ तौर पर माना है कि वह 50से 20 रन एक्स्ट्रा नहीं बनाएं। जिसकी वजह से उन्हें हार मिली है।

जीत के लिए श्रीलंका की टीम को बधाई

babar azam

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि श्रीलंका की टीम को जीत की बधाई। श्रीलंका ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। हमने पहले आठ ओवर उनको दबाव में रखा लेकिन राजपक्षे की साझेदारी बहुत ही शानदार रही। यह अच्छा विकेट है और हम दुबई में खेलना हमेशा से ही पसंद करते हैं। हालांकि हमने अपनी प्रतिभा के रूप से बल्लेबाजी नहीं की। जिसकी वजह से हमें हार का मुंह देखना पड़ा।

हमारी फील्डिंग भी काफी कमजोर

कप्तान बाबर आजम ने शादाब खान के द्वारा क्या छोड़ने की बात पर भी। अपनी राय रखी है उन्होंने कहा है कि हमारी फील्डिंग काफी कमजोर थी और इसी के साथ ही उन्होंने मैच में हार की वजह अपनी फील्डिंग को बताया। हालांकि रिजवान नवाज की तारीफ में भी होने का ही सारी बातें कहीं है।

उन्होंने कहा है कि हमने हार से भी काफी कुछ सीखा। लेकिन इतने बड़े फाइनल मुकाबले में जीत और हार में थोड़ा सा फर्क होता है । रिजवान में मेडन ओवर शानदार तरीके से फेंका। लेकिन हमारी फील्डिंग काफी खराब थी। हम गेम को ख़त्म नहीं कर सके। खेल में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं लेकिन अगर हम कम गलतियां करते तो शायद अच्छा खेल पाते।

Read More : SL vs BAN: बांग्लादेश के मुहं से जीत छीन लाया श्रीलंका, एशिया कप 2022 से खत्म हुआ बांग्लादेश का सफर