लंबे-चौड़े विवाद के बाद पहली बार कैमरे के सामने आएं अर्शदीप सिंह, कही ये बड़ी-बड़ी बातें
लंबे-चौड़े विवाद के बाद पहली बार कैमरे के सामने आएं अर्शदीप सिंह, कही ये बड़ी-बड़ी बातें

पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया काफी ज्यादा निराश हैं। ऐसे में मैच से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हो हल्ला मचा हुआ है। आपको बता दें कि ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। क्योंकि इस खिलाड़ी ने 18वे ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। जिसकी वजह से खिलाड़ी को हार का सबसे बड़ा विलेन माना जा रहा है।

हालांकि अर्शदीप सिंह की ट्रोलिंग को देखते हुए क्रिकेट जगत के कई सारे खिलाड़ी उनके सपोर्ट में आए हैं। तो वहीं उनके माता-पिता ने भी इस पर अपनी चुप्पी को तोडा हैं।

Read More : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला तो उर्वशी रौतेला हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

अर्शदीप के पिता ने कहीं यह बड़ी बात

arshdeep singh

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में आसिफ अली का जो केस छोड़ा था। उसके बाद से लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि अर्शदीप सिंह ने ही आसिफ को आउट किया था। लेकिन तब तक मैच थोड़ा सा दूर जा चुका था। मैच के बाद से ही अर्शदीप काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। अब खिलाड़ी के पिता ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि जो लोग अब आलोचना कर रहे हैं। वही लोग अर्शदीप सिंह को आने वाले समय में सिर आंखों पर बैठाएंगे

मैच के बाद लगाया मां को गले

Arshdeep-Singh
Arshdeep-Singh

अर्शदीप सिंह की मां ने कहा जैसे ही अर्श पवेलियन से बाहर आए। उसने मुझे तुरंत गले से लगा लिया था। अर्शदीप ट्रोलर्स को भी पॉजिटिव ले रहे हैं। इस बीच अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इस मैच में बतौर गेंदबाज अर्शदीप सिंह सफल रहे हैं लेकिन कैच ना पकड़े जाने की वजह से यह खिलाड़ी ट्रोलर्स निशाने पर आ गए हैं।

दिग्गज खिलाड़ी भी अर्शदीप को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि मैच के तुरंत बाद विराट कोहली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्शदीप का बचाव किया विराट ने कहा कि प्रेशर मैच में किसी से भी गलतियां करा देता है। अर्शदीप सिंह अभी युवा हैं धीरे-धीरे इन सब चीजों के बारे में सीख जाएंगे। वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप को सपोर्ट किया। और पूर्व क्रिकेटर राकेश चोपड़ा ने तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही अर्शदीप की लगा डाली है।

Read More : IND vs PAK: मोहम्मद रिज़वान की तूफानी पारी के आगे नहीं चला कोहली का अर्धशतक, 5 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने लिया बदला