IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला तो उर्वशी रौतेला हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल
IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला तो उर्वशी रौतेला हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। आपको बता दें कि दुबई में इस मुकाबले में रविवार को उन्हें लेग स्पिनर शादाब खान ने 14 रन के निजी स्कोर पर ही वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पंत ने 12 गेंद खेली और 2 चौके लगाने में ही कामयाब हुए। पंत जब आउट हुए तो ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी। पंत पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में नहीं खेल रहे थे।

Read More : IND vs HK: सूर्यकुमार की धुआंधार बल्लेबाजी को देख विराट भी हुए उनके आगे नतमस्तक, देखें VIDEO

‘रोहित और केएल राहुल ने टीम के लिए की थी अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भारत को दिया। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार टीम को शुरुआती पहले विकेट के लिए 54 रन दोनों खिलाड़ियों ने बनाए। हालांकि एक आधी टीम 131 के निजी स्कोर पर आउट हो चुकी थी।

जैसे में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से महज 28 रन बनाए। जबकि केएल राहुल ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के जड़ते हुए 28 रन जोड़े को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था। जहां वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

14 रन बनाकर पवेलियन पहुँचा ये खिलाड़ी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 रन बनाकर ही आउट हो गए उन्हें शादाब खान ने पारी के 14 ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी से फैंस को काफी सारी उम्मीदें थी। लेकिन ऋषभ पंत और उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।जिसकी वजह से ऋषभ पंत के साथ-साथ उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया जाने लगा। पिछले मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आई थी। जिसकी वजह से कुछ यूजर लगातार पंत को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर-
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Read More : एशिया कप 2022 के महामुकाबले से पहले केएल राहुल का उमड़ा पाकिस्तान के लिए प्यार, शाहीन अफरीदी को लेकर कही ये बड़ी बात