साल 2022 में इन 6 महान Cricketers ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिस्ट में वर्ल्ड कप जिताने वाला भी शामिल
साल 2022 में इन 6 महान Cricketers ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिस्ट में वर्ल्ड कप जिताने वाला भी शामिल

साल 2022 इस क्रिकेट जगत में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा। कई Cricketers इस साल विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे, तो वहीं कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते सबका दिल जीत लिया। वहीं श्रीलंकाई टीम बेहतर तरीके से खेलते हुए एशिया कप 2022 पर अपना कब्जा भी कर बैठी।

वहीं इंग्लैंड भी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में रोमांचक अंदाज में पाकिस्तान को हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप हासिल कर सकी।‌ इस आर्टिकल के जरिए ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिल्कुल अलग पहचान रखते हैं, और साल 2022 में क्रिकेट जगत से वह संन्यास ले चुके हैं।

कीरॉन पोलार्ड

कैरेबियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मीडियम गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। साल 2022 में उन्होंने अपने 15 साल पुराने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। साल 2022 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम से उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला भारत के लिए उन्होंने खेला था। पोलार्ड 123 वनडे मैचों में 2700 से अधिक रन और 55 विकेट हासिल कर सके। इसके अतिरिक्त T20 क्रिकेट में भी इस कैरेबियाई ऑलराउंडर द्वारा 101 मैचों में 1569 रन और 44 विकेट हासिल किए गए।

एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर एरोन फिंच द्वारा साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे प्रारूप से घोषणा की गई। फिंच की कप्तानी के दौरान साल 2021 में कंगारू टीम T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही। फिंच ने एकदिवसीय क्रिकेट में 146 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस साल सितंबर में वनडे से उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह इस फॉर्मेट में 5406 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 30 अर्धशतक और 17 शतक भी मौजूद है।

इयोन मोर्गन

साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शामिल इयोन मोर्गन द्वारा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी गई थी। वह इंग्लैंड टीम को ऐसे मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब रहे, जिसे हर किसी कप्तान के लिए पाना काफी मुश्किल होता था। उनकी कप्तानी के दौरान ही साल 2019 में एकदिवसीय वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लिश टीम हासिल करने में कामयाब रही।

यह खिलाड़ी वनडे प्रारूप में 248 मुकाबले खेलने में कामयाब रहा। उनका बल्ला इस दौरान 7701 रन बना सका, इसके साथ साथ 126 मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी करते हुए मोर्गन 76 मैचों में जीत हासिल कर सके। अब वनडे और T20I टीम के कप्तान मोर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर टीम के कप्तान बनाए गए।

लेंडल सिमंस

कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस द्वारा अपने 16 वर्षीय लंबे क्रिकेट करियर को जुलाई 2022 में अलविदा बोल दिया गया। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते दो बार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा। वेस्टइंडीज के लिए वह 144 मैचों में वह 3,763 रन बनाने में कामयाब रहे।

रॉबिन उथप्पा

साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा सितंबर 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। भारत की तरफ से वह 46 वनडे और 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने छह अर्धशतकीय पारी के दम पर 934 रन बनाए। जबकि T20 में 1 अर्धशतक के साथ वह 249 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ साथ आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा है। पिछले साल तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे।

रॉस टेलर

न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर द्वारा नीदरलैंड के खिलाफ इसी साल अपना आखिरी एकदिवसीय मैच सेडन पार्क में खेला गया। कीवी टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके रॉस टेलर द्वारा टेस्ट और वनडे में क्रमशः 12957 और 10331 रन बनाए गए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से भी 100 से अधिक T20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। साल 2022 में उन्होंने भी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

Read Also:-बीसीसीआई चयनकर्ताओं की राजनीति का शिकार हुए यह 3 खिलाड़ी, Team India में श्रीलंका के खिलाफ चयन के थे हकदार