प्लीज मुझे ये वाला शॉट सिखा दो यार... 'मिस्टर 360' इस इस खिलाड़ी से शॉट सिखने के लिए लगाई गुहार
प्लीज मुझे ये वाला शॉट सिखा दो यार... 'मिस्टर 360' इस इस खिलाड़ी से शॉट सिखने के लिए लगाई गुहार

धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शॉट लगाने के अंदाज के भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी दीवाने हैं। वह कई बार गैर पारंपरिक शॉट भी लगाते हैं यही वजह है कि उन्हें भारत का मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाता है। हालांकि भारत के इस धाकड़ बल्लेबाज से एक खिलाड़ी शॉट सीखना चाहता है दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम देने पर उठे कई बड़े सवाल, अपने ही झूठ में फंसती हुई दिखाई दी बीसीसीआई

सूर्यकुमार यादव ने लगाया तीसरा T20 शतक

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीसरा T20 शतक लगाया है। यह उनके T20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक है बता रहे हैं किस खिलाड़ी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली है। सूर्य ने इस दौरान 219 से भी ज़्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ दिया।

नो-लुक शॉट सीखना चाहते हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस टीवी पर पोस्ट की गई ब्रेविस के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि

‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं, आपको मुझे एक बात सिखानी होगी. आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते हैं. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’

सम्मान की बात: ब्रेविस

इसके जवाब में ब्रेविक ने कहा है कि –

‘मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी, लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी. मजेदार है कि मेरा नो-लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बस हो जाता है.’

आईपीएल में सूर्या के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अलावा ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका में आगामी एसए20 सत्र में एमआई केपटाउन का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

Read More : भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव मैदान पर चौके -छक्के की बारिश से कर देता है सबका मुहं बंद