IND vs SL, STAT REPORT: आज के महामुकाबले में बने 12 बड़े रिकॉर्ड्स, शिवम मावी ने रचा इतिहास
IND vs SL, STAT REPORT: आज के महामुकाबले में बने 12 बड़े रिकॉर्ड्स, शिवम मावी ने रचा इतिहास

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहां पर मेहमान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाने के साथ ही पांच विकेट गवाएं। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी श्रीलंका की टीम स्कोर का पीछा नहीं कर पाई और 2 रनों से हार गई। मुकाबले में 12 बड़े रिकॉर्ड बने हैं जिसमें शिवम मावी ने अपने डेब्यु मैच के साथ ही इतिहास रच दिया है।

Read More : Team India: साल 2023 क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले यह 5 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में फल विक्रेता का बेटा भी शामिल

भारतीय टीम और सिलेंडर के बीच अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 18 तो वहीं श्रीलंका ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है एक मुकाबले में कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं .जिसमें सिर्फ तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में तो वहीं पांच मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है।

वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए रिकॉर्ड बनाया है तो वही भारत ने 162 रन बनाकर मुकाबला जीता है।

शिवम मावी अपने डेब्यू मैच के साथ ही 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

दसुन शनाका ने 3 छक्के जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए हैं।

कुसल मेंडिस ने आज T20 इंटरनेशनल अपना 50 वां मैच खेला है।

उमरान मलिक ने आज 155 kmph गति से गेंदबाजी करके अपने करियर की सबसे तेज गेंद डाली है।

शिवम मावी ने अपने करियर का पहला विकेट बोर्ड के रूप में हासिल किया है।

महेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए है।

दासुन शनाका भारत के खिलाफ टी20 की आखिरी चार पारियां
47*(19)
74*(38)
33*(18)
45(27)

भारत के लिए T20I पदार्पण पर सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
4/10 बरिंदर सरन बनाम जिम हरारे 2016
4/21 प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश नॉटिंघम 2009
4/22 शिवम मावी बनाम श्रीलंका मुंबई डब्ल्यूएस 2023

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों से)
1 रन बनाम साउथ अफ्रीका कोलंबो आरपीएस 2012
1 रन बनाम बान बेंगलुरु 2016
2 रन बनाम श्रीलंका मुंबई विश्व कप 2023 *
3 रन बनाम जिम हरारे 2016
4 रन बनाम आयरलैंड मलहाइड 2022

Read More : Man of the Match का अवार्ड मिलने के बाद भी टीम से ड्रॉप कर दिए गए ये 4 भारतीय खिलाड़ी