T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं। जहाँ टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है तो वही टीम का उपकप्तान केएल राहुल को बनाया गया हैं। जिसके अलावा चोट से वापसी कर रहे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। हालांकि अश्विन को पूरे साल T20 में इतने मौके नहीं मिले हैं। लेकिन एशिया कप के बाद अब उन्हें टीम विश्व कप के लिए भी चुना गया है। ऐसे में आज हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अश्विन की वजह से बेंच पर बैठना पड़ रहा है ।
Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती
कुलदीप यादव

इंडियन क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कहे जाने वाले कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ समय टीम इंडिया के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आने के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके चलते उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया था।
वैसे कुलदीप को आईपीएल 2022 के मेघा ऑप्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में अपने नाम का डंका बजाया और जबरदस्त तरीके से अपनी वापसी को दर्ज कराया। लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
रवि बिश्नोई
टीम के युवा घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को t20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। जबकि रवि ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया था। आईपीएल के बाद टीम इंडिया की नीली जर्सी में रवि बिश्नोई ज्यादा बेहतरीन दिखाई देते हैं उन्होंने हाल ही में एशिया कप में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया गौरतलब है कि प्रदर्शन के बाद 20 खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिला है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को स्टार्ट और पर टीम में शामिल किया गया है और उनसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है।
एक नजर T20 की टीम इंडिया पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
Team India : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती