टी20 वर्ल्ड कप में ये 3 खिलाड़ी कर सकते है आवेश खान को रिप्लेस, मैच का रुख बदलने का दम रखते है ये खिलाड़ी
टी 20 वर्ल्ड कप में ये तीन खिलाड़ी कर सकते है आवेश खान को रिप्लेस, मैच का रुख बदलने का दम रखते है ये खिलाड़ी

आवेश खान एशिया कप में टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में खिलाड़ी ने झोली भर भर के रन दिए हैं आवेश को आईपीएल के बाद से ही टीम में कई सारे मौके मिले हैं लेकिन इनका इकोनामी रेट काफी ज्यादा हाई रहा है ऐसे में अभी स्थान की जगह यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम इंडिया में जोड़ा जा सकता है।

Read More : एशिया कप से पहले सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को बताया एक्स फैक्टर

दीपक चाहर

deepak chahar
deepak chahar

एशिया कप में दीपक चाहर इंडियन क्रिकेट टीम के साथ स्टैंड बाय प्लेयर के स्टेज गुप तौर पर जुड़े हैं। दीपक लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विपक्षी टीम पर भी कहर बरपा ने का हुनर रखता है। दीपक नई गेंद के अंदर और बाहर दोनों ही प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। नेट में गेंदबाजी करते हुए दीपक बेहद अच्छे तरीके से नज़र आते हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजी करते वक्त भी अपना अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।

मोहम्मद शमी

shami

टीम इंडिया के सेलेक्टर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अनुभवी मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर देते हैं। शमी विश्वकप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया। लेकिन अब उन्हें आवेश खान की जगह T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर सकते हैं आपको बता दें कि मोहम्मद शमी नई गेंद से अपनी रफ्तार से कहर बरपाने का हुनर रखते हैं। वहीं उनके पास पर्याप्त मात्रा में अनुभव भी है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात की तरफ से खेलते हुए 20 विकेट अपने नाम किए थे।

शार्दुल ठाकुर

shardul thakur

शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें बीते समय में काफी बार इग्नोर किया गया है। लेकिन शार्दुल ठाकुर कठिन समय में विकेट चटकाने का दम रखते हैं। शार्दुल ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए बड़े-बड़े विकेट भी लिए हैं। टीम के स्पिन रविंद्र जडेजा चोट की वजह से परेशान हैं। अगर वह अपनी चोट की वजह से T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होते हैं। तो यकीनन शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

Read More : Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ये हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा दे सकते है मौका