Sanju Samson
Sanju Samson

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद संजू सैमसन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा गुस्से में है। वही संजू सैमसन ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि टीम इंडिया में जगह बना पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। इसी के साथ ही संजू ने यह भी कहा है कि लोगों को नहीं बता सकते कि आप टीम में क्यों जगह नहीं बना पाए हैं

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……

एक खिलाड़ी को लचीला होना चाहिए

संजू सैमसन (Sanju Samson) इस बात को मानते हैं कि सफल होने के लिए खिलाड़ी का लचीला होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा है कि

मैंने कई सालों से अलग अलग तरीके की भूमिका ऊपर काम किया है। मैं बहुत ही आसानी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम में फिट हो जाता हूं और वहां पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आपको खुद को एक ही स्थान पर समेटकर नहीं रखना चाहिए। आप लोगों को यह नहीं कह सकते कि मैं सलामी बल्लेबाज हूं विनिशर हूं मैं 3 से 4 सालों में विभिन्न भूमिकाओं के लिए खेलता हूं और मेरे खेल में नया आयाम भी जुड़ चुका है।

वनडे टीम में मिल सकती है इस खिलाड़ी को जगह

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 27 साल के खिलाड़ी ने अभी तक 7 वनडे मैच खेले हैं और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में एक स्थान तराशना बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए काफी ज्यादा कॉन्पिटिशन है। हालांकि सैमसन ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि यह वास्तव में काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। टीम में जितने भी खिलाड़ी है उनके बीच आपस में ही काफी ज्यादा कंपटीशन है और जब भी चीजें होती हैं तो खुद पर ध्यान लगाना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो सकता है खिलाड़ी का चयन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि संजू सैमसन गुरुवार से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ लिस्ट एक में तीन मैचों में भारत एक ह अगुवाई करेंगे। हालांकि सैमसंग को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती