LSG VS GT : "हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी...", लखनऊ से जीत के बाद घमंड से चूर हुए जीटी के कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात
LSG VS GT : "हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी...", लखनऊ से जीत के बाद घमंड से चूर हुए जीटी के कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात

PBKS VS GT : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में आईपीएल 2018 मुकाबला खेला गया। बता दें कि इस मैदान पर पंजाब की टीम और गुजरात के बीच में शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। सबसे ज्यादा मैथ्यू ने 36 रन बनाए तो वही सभी बल्लेबाज मैदान पर फ्लॉप दिखाई दिए वहीं गुजरात के लिए सबसे ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी गिल ने की। गुजरात की तरफ से 4 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया गया।

जीत के बाद कप्तान पांड्या का बड़ा बयान

“ईमानदारी से कहूं तो मैं खेल के इतने गहरे जाने की सराहना नहीं करूंगा। निश्चित तौर पर इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। यही खेलों की सुंदरता है, यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता। हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने की जरूरत है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सौभाग्य से हमारे सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। हमें जोखिम उठाना चाहिए और बीच के ओवरों में शॉट खेलने चाहिए,

मैं खेल को पहले खत्म करना चाहूंगा

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि,

यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि खेल इतना गहरा न जाए। गेंद सूख रही थी, लेकिन विकेट खराब थी. जब मोहित और अल्जारी गेंदबाजी कर रहे थे तो आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्होंने धैर्य दिखाया है और उनका समय आ गया है. अगर खेल दूसरी तरफ चला गया होता तो यह निगलने के लिए एक कठिन गोली होती। मैं खेल को पहले खत्म करना चाहूंगा, इसे आखिरी ओवर तक ले जाने का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। “

गुजरात में जीता मुकाबला

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की शुरुआत काफी अच्छी हुई टीम के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए तो वही साइन सुंदरम ने 20 गेंदों पर 19 रन बनाने का काम किया जबकि टीम के हार्दिक पांड्या 11 गेंदों में 60 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन एक शानदार पारी खेली और अपने अर्ध शतक को पूरा करते हुए 67  रन बनाए तो वही टीम के लिए डेविड मिलर ने 17 रन बनाए

Read More : PBKS VS GT : शुभमन की शानदार पारी ने पंजाब से छीना मुकाबला, धड़कन रोक देने वाले इस मुकाबले में 6 विकेट से जीती गुजरात