पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचते ही बाबर ने उगला जहर, भारत के जख्मों पर छिड़का नमक
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचते ही बाबर ने उगला जहर, भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के मैच में शतक T20 टूर्नामेंट के सुपर 4 के चरण में एक रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का करा लिया है। जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें 10वें क्रम के बल्लेबाज नसीम शाह पर पूरा भरोसा था। पाकिस्तान को 20वें ओवर महज 11 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर उसकी आखिरी जोड़ी बची हुई थी। नसीम ने फारुकी की शुरुआत 2 गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद अब टीम के कप्तान ने एक बड़ा बयान दिया है।

Read More: एशिया कप से बाहर होने के बाद ये क्या कह गए कोच द्रविड़, हार के बाद झाड़ा अपना पल्ला 

बाबर आजम ने दिया यह बड़ा बयान

babar aazam

मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर ने पुरस्कार समारोह में कहा है-

‘सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी ज्यादा तनाव था हम पिछले कुछ मैचों की तरह से मुकाबले में भी साझेदारी नहीं बना पा रहे थे। नसीम ने हालांकि जिस तरीके से मैच खत्म किया है उसके बाद एक सकारात्मक माहौल में महसूस कर रहा हूं।”

टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक

babar azam

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबा आजम ने नसीम के छक्कों की तुलना जावेद मियांदाद के इसी मैदान में टीम इंडिया के खिलाफ 1986 में आखिरी गेंद पर लगाए छक्के से जोड़ते हुए कहा कि मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखा है। इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था कि इसने मुझे इसी मैदान पर मियांदाद के द्वारा लगाए गए। छक्के की याद दिला दी उन्होंने अफगानिस्तान की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि राशिद खान, मुजीब और मोहम्मद नबी सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है। इसलिए आपको उनके खिलाफ साझेदारी से जोखिम लेने की जरूरत है।

अफगानिस्तान के कप्तान ने जताई निराशा

mohammad nabi

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉप टीम के बल्लेबाजों की तारीफ की। लेकिन मैच को सही तरीके से खत्म करने ना करने पर उन्हें निराशा को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है हमारे खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया। हम फिर से मैच अपने पक्ष में खत्म करने में नाकाम रहे हमने किसी भी स्तर पर हार नहीं मानी थी। हमने आखरी में फारुकी से सटीक यॉर्कर या धीमी बाउंसर डालने के लिए कहा था.’

Read More : IND vs AFG Playing XI: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इज्जत बचाने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, एक नजर पिच रिपोर्ट और टोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर