"मुझे इस बारे में नहीं पता था.. , दिल्ली के तीन विकेट चटकाने वाले गेंदबाज विजय ने बताया कैसे कप्तान ने आउट करने में की उनकी मदद
RCB VS DC : "मुझे इस बारे में नहीं पता था.. , दिल्ली के तीन विकेट चटकाने वाले गेंदबाज विजय ने बताया कैसे कप्तान ने आउट करने में की उनकी मदद

RCB VS DC : आईपीएल 2023 का 20 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर आज भी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जहां उन्होंने इस मौके को भुना ते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर आरसीबी के सामने 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लगातार पांचवीं हार मिली है दिल्ली की पूरी टीम 151 रनों पर ही सिमट कर रह गई। बता दें आरसीबी ने वॉर्नर की टीम को 23 रनों से करारी शिकस्त दी है

Read More : IPL 2023: एक नजर में देखिए आगामी आईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, सिर्फ इस टीम को है अपने नए लीडर की तलाश

तीन विकेट चटकाने के बाद विजय कुमार ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

“मुझे इस बारे में नहीं पता था (आरसीबी के गेंदबाज के लिए पदार्पण पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े), मौके के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। फाफ ने आकर मुझे बताया कि विकेट थोड़ा रुका हुआ है, इसलिए मैं सख्त लेंथ और धीमी गेंदों के साथ गया, जिसने अच्छा काम किया।

मैं पिछले कुछ सालों से इन विविधताओं पर काम कर रहा हूं। मैं नकल बॉल फेंकना चाहता था, लेकिन फाफ ने सुझाव दिया कि इस पिच पर क्या किया जाए। प्रबंधन ने मेरा अच्छा समर्थन किया और फाफ ने मेरी मदद के लिए अक्सर सुझाव दिए। मैं नेट बॉलर के तौर पर टीम के साथ था”

पिच पर दिल्ली के बल्लेबाजों का टिकना किया मुश्किल

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दिन की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान ने जहां 13 गेंद पर 19 रन बनाए तो वही पृथ्वी ओर मिचेल मार्श अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे तो वही दिन के लिए यश ने 1 रन बनाने का काम किया हालांकि दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने एक जुझारू पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को थोड़ी सी राहत दी तो वही अभिषेक ने 8 गेंदों पर 5 रन तो अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाने का काम किया। अमन ने 18 रन तो वहीँ ललित यादव ने 4 रन बनाएं। वहीं अगर बात गेंदबाजों की करें तो पर्नेल वनिंदू और हर्षल ने एक एक विकेट लिया वहीं सिराज ने 2 विकेट और विजय शंकर ने 3 विकेट लिए।

Read More : DEL VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे फुस्स हुई दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर लीग में दर्ज की तीसरी बड़ी जीत