India's Richest Cricketer है यह खिलाड़ी, ना कि सचिन, धोनी या कोहली, नेटवर्थ के मामले में धोनी और कोहली से 20 गुना है आगे

जब भी कभी India’s Richest Cricketer के बारे में बात की जाती है, तो क्रिकेट प्रशंसक सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप यह जाने कि इन सब के अतिरिक्त भी भारत का एक ऐसा खिलाड़ी है जो इन तीनों से कहीं अधिक अमीर है तो आपको इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

जी हां पूर्व में भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेल चुका यह दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, धोनी और कोहली से भी रहीशी के मामले में कहीं अधिक आगे है। इस पूर्व क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ पर नजर डालें तो वह 20,000 करोड़ रुपए है जोकि विराट कोहली की सिर्फ एक 1000 करोड़ और धोनी की 1007 करोड़ रुपए की नेटवर्थ की तुलना में कहीं अधिक है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे। जी हां भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर का नाम है समरजीत सिंह रणजीत सिंह गायकवाड, वह बड़ौदा के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। इसके अतिरिक्त अपने क्रिकेट करियर के दौरान वह बड़ौदा की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी भाग ले चुके हैं। इसके अतिरिक्त बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन में वह बतौर प्रशासक भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

अगर उनके क्रिकेटिंग करियर पर नजर डालें, तो 1987- 88 और 1988- 89 के सत्र के दौरान वह बड़ौदा के लिए कुल 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जोकि समरजीत सिंह गायकवाड द्वारा रणजी ट्रॉफी के दौरान खेले गए। इस दौरान वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल 119 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके चलते उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रहा है, 25 अप्रैल 1967 को समरजीत सिंह का जन्म रणजीत सिंह प्रताप सिंह गायकवाड के घर में हुआ था।

धोनी – कोहली की कमाई में है 10 करोड़ का अंतर

अपने पिता की इकलौती संतान समरजीत सिंह ने अपने शुरुआती शिक्षा देहरादून के द दून स्कूल से पूरी की। इस बीच वह स्कूल में क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस टीम का भी हिस्सा रहे, और कई खेलों में भी भाग लिया। मई 2012 में जब उनके पिता का देहांत हो गया, उसके बाद एक पारंपरिक समारोह के दौरान समरजीतसिंह महाराजा के ताज से नवाजे गए।

वहीं दूसरी तरफ अगर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के नेटवर्थ के बारे में बात की जाए, तो कोहली की नेटवर्थ इस साल कुल 1050 करोड़ आंकी गई, वही महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ कुल 1040 करोड आंकी गई।

Read Also:-Team India : ऐसे तीन खिलाड़ी जिन्हें लग गई नशे की गंदी लत, हर 10 मिनट में चाहिए एक नई सिगरेट