IND vs AUS: आकाश चोपड़ा ने बनाई पहले टी20 की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह तो इनको दिखाया बाहर का रास्ता
IND vs AUS 1st T20I: आकाश चोपड़ा ने बनाई पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दी जगह तो इनको दिखाया बाहर का रास्ता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी कि 20 सितंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इसमें से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। हर कोई अपने-अपने प्लेइंग इलेवन बना रहा है। हालांकि एशिया कप से जडेजा के चोटिल होने की वजह से टीम का कॉन्बिनेशन पूरी तरीके से बिगड़ चुका है तो वही ऋषभ पंत या कार्तिक में से कोई एक ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह में जगह बना पाएगा।

बात अगर गेंदबाजी की करें तो जसप्रीत और हर्षल पटेल ने अपने लंबे समय के बाद वापसी को दर्ज कराया है। ऐसे में पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट बंदे अपनी अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे हैं इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा है।

Read More : वसीम जाफर ने दिया ये बड़ा बयान, ऋषभ पंत को नंबर 4 पर नहीं बल्कि करनी चाहिए ओपनिंग

कार्तिक से ऊपर पंत को दी जगह

dinesh karthik
dinesh karthik

आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में पंत को दिनेश कार्तिक के ऊपर रखा है क्योंकि टीम में उनके अलावा ऊपरी क्रम में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है। वहीं गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि स्पिन यूनिट में आकाश ने कहा है कि चहल तो खेलेंगे ही मगर अश्विन और अक्षर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है कि कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा।

अक्षर की खेलने से बल्लेबाजी होगी मजबूत

यही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि अगर अक्षर पटेल खेलते हैं तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी को सहारा मिलेगा। क्योंकि पिछले कुछ कुछ सीरीज में अक्षर ने बल्लेबाजी से भी दम दिखाया। वही आकाश में टॉप 6 में कोई बदलाव नहीं किया है रोहित राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं कोहली नंबर तीन पर चलेंगे इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया।

इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा दिनेश कार्तिक दीपक चाहर उमेश यादव को बाहर रखने का फैसला किया है तो जरा एक नजर आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बु्मराह

Read More : Asia Cup 2022, IND vs PAK: कहीं पंत के ऊपर न फूट जाएं हार का ढींगरा ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा