भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जा चुका है। जहां पर टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 181 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद बदले में मैदान पर उतरी टीम पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत को 5 विकेट से करारी हार दी है।
टीम इंडिया को रोहित शर्मा केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी थी। लेकिन बीच में हुई बल्लेबाजी ने भारत को जीतना दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है आज के मैच के दौरान ऋषभ पंत ने जिस तरीके से बचकाना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया है। उनके फैंस के साथ साथ टीम के खिलाड़ियों को भी ना गुजारा हुआ।
Read More : सुपर-4 में चाणक्य जैसा दिमाग चलाएंगे रोहित-द्रविड़, महामुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया नेट्स पर पसीना
ड्रेसिंग रूम में हुई रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की बहस
https://twitter.com/div_yumm/status/1566447565947949057?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1566447565947949057%7Ctwgr%5E1c040dde9e209ba27fe818ffabc41a40725fcec9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fnews%2Frohit-shrma-and-rishabh-pant-india-vs-pak%2F
ऋषभ पंत ने आज बेहद ही बचकाना शॉट खेला सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा गया था। जहां उन्होंने बेहद ही खराब परफॉर्मेंस दिया। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह समय काफी नाजुक था और ऐसे में पंत से एक अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पंत ने अपना यह महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया।
पंत ने 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रन ही बना पाए थे और वह वापस पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत शादाब खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना कैच थमा बैठे।
पंत ने जो शॉट खेला उसको खेलने की जरूरत नहीं थी क्योंकि टीम इंडिया की इस समय बेहद कम बचा था और विकेट भी कम थे। अंत में बल्लेबाजी करने की जरूरत है जिसके बाद दूसरे छोर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान यानी कि विराट कोहली तेजी से रन बनाने में लगे थे। लेकिन पंत को अपना विकेट बचाने के लिए मेहनत करनी चाहिए थी।
पंत से भिड़ गए टीम के कप्तान रोहित शर्मा

वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि जब ऋषभ पंत आउट हो करके वापस पवेलियन पहुंचे तो वहां मौजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी क्लास लगा दी रोहित शर्मा कई बार पंत से सिर्फ एक ही सवाल पूछते हुए दिखाई दिए। भाई यह शॉट खेलने की क्या जरूरत थी और पंत अपने कप्तान को बता रहे थे कि उन्होंने ऐसा शॉट आखिर क्यों खेला। हालांकि ऋषभ पंत आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंत जिस तरीके से शॉट खेले हैं। उससे रोहित शर्मा काफी ना खुश दिखाई दिए हैं उन्हें सीधे बल्ले से शॉट खेलना चाहिए था ऐसा कहते हुए वह दिखाई दिए हैं। वीडियो से यह बात तो साफ है कि कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत के रिवर्स से काफी नाराज हैं। और उस साफ तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें सीधे बल्ले से शॉट खेलना चाहिए था।
Read More : IND vs HK Weather: टीम इंडिया के दूसरे मैच में होगी बारिश या तपाएगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज