IND vs AUS: आखिर क्यों हैदराबाद पहुंचकर अपने पसंदीदा होटल में नहीं रुकी टीम इंडिया
IND vs AUS : आखिर क्यों हैदराबाद पहुंचकर अपने पसंदीदा होटल में नहीं रुकी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम रविवार को होने वाले तीसरे निर्णायक T20 मैच के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। आज ही आखिरी मुकाबला खेला जाएगा हालांकि भारतीय टीम जहां पार्क हयात होटल में ठहरी है। तो वही मेहमान टीम यानी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ताज कृष्णा होटल में ठहराया गया है। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि हैदराबाद में टीम इंडिया का पसंदीदा होटल कौन सा था। और उसे छोड़ने का फैसला की टीम इंडिया ने क्यो किया।

Read More : IND vs AUS: हार्दिक की फिफ्टी से भी नहीं बना काम, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेटों से जीता पहला T20 भारत को चटाई धूल

जब होटल छोड़ने को लेकर मजबूर हुई टीम इंडिया

टीम इंडिया आखिर क्यों हुई होटल छोड़ने को मजबूर हुई। लेकिन अचानक एक दिन ऐसा आया जब टीम इंडिया ने होटल में ठहरना बंद कर दिया लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है । जिसकी वजह से बीसीसीआई और टीम इंडिया ने इस होटल को छोड़ने का फैसला किया।

एक बिरयानी की वजह से हुआ ये सब

team india
team india

दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण था हैदराबाद की मशहूर बिरियानी। साल 2014 की बात है जब T20 टूर्नामेंट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके उस समय उस होटल में रुकी हुई थी। तब धोनी के तत्कालीन साथी अंबाती रायडू ने टीम के लिए घर की बिरयानी भेजी। लेकिन होटल मैनेजमेंट में अपने होटल परिसर में बाहर के खाने की अनुमति नहीं दी। जिससे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुस्सा हो गए थे।

श्रीनिवासन ने की होटल की बुकिंग रद्द

हालांकि इस सब के बाद धोनी अपनी टीम को लेकर होटल से बाहर चले गए थे। इस घटना के बाद तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने होटल में अपनी बुकिंग को रद्द कर दिया। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया जब भी हैदराबाद का दौरा करती है तो उस होटल में कभी भी उनको ठहराया नहीं जाता है।

Read More : IND vs AUS: हार्दिक की फिफ्टी से भी नहीं बना काम, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेटों से जीता पहला T20 भारत को चटाई धूल