अगले महीने ऑस्ट्रेलिया मैच T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। और ऐसे में सभी टीमें की जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। हालांकि जहां सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है तो वहीं टीम इंडिया की तरफ से अभी भी 15 सदस्य टीम की घोषणा करना बाकी है। जोकि 16 सितंबर के दिन की जाएगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है।
दरअसल आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जो दोनों ही खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर के थोड़े से परेशान थे। चोटिल चल रहे थे। उन्होंने एक बार फिर से अपनी फिटनेस को लेकर के हरी झंडी दे दी है।
Read More : टीम इंडिया को अब नहीं खलेगी रवींद्र जडेजा की कमी, कप्तान को मिला ये फौलादी खिलाड़ी
पूरी तरह से फिट हुए यह दोनों खिलाड़ी

सूत्रों के मुताबिक इस बात को बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप में यह दोनों खिलाड़ी खेल सकते हैं और भारत को इससे काफी फायदा भी मिलेगा। हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह ने पूरी तरह से अपनी फिटनेस को हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि छोटे होने के कारण दोनों खिलाड़ी एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं थे।
हर्षल पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे थे जिसके बाद यह कयास लगाने शुरू कर दिए गए थे। हालाकिं वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि बुमराह की तरफ से कुछ भी ऐसा देखने को नहीं मिला था।
एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया

अगर बात एशिया कप में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तरह तो आपको बता दें टीम इंडिया के पास एशिया कप में कोई भी अच्छा गेंदबाज मौजूद नहीं था। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम को काफी फायदा होगा बुमराह और हर्षल दोनों ही डेथ के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 2 वर्ष में काफी खराब प्रदर्शन किया है। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी से ही होंगी लगाई जा रही है कि यह टीम ने 2 वर्ष में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
Read More : जडेजा के विश्व कप से बाहर की खबर से बेहद नाराज है BCCI, जानें कब और कैसे लगी जडेजा को चोट