टीम इंडिया ने विश्व कप के ग्रुप स्टेज में कमाल का खेल दिखाया। लेकिन 4 में पहुंचते ही टीम की कहानी पूरी तरह से बदल गई। टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से टीम इंडिया एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स ने 5 बड़ी गलतियां की है। जिसकी वजह से ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है।
इस एशिया कप में सिर्फ तीन ही फास्ट बॉलर का चयन किया था। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार कर चुकाना पड़ा। इन गेंदबाजों ने एशिया कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से टीम लगातार असफल साबित हुई। हालांकि आवेश खान की जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता था तो शायद नतीजे कुछ और होते।
Read More : टीम इंडिया को अब नहीं खलेगी रवींद्र जडेजा की कमी, कप्तान को मिला ये फौलादी खिलाड़ी

एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर भी फीके पड़े। इतना ही नहीं वह डेथ ओवर्स में से बहुत ही महंगे साबित हुए और टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में उन्होंने महज 19 रन ही बनाए थे।
फिर यही कहानी उनकी श्रीलंका के दौरान भी देखने को मिली। उन्होंने 19वें ओवर में 14 रन दिए। जिस वजह से टीम इंडिया को इस मैच के दौरान भी हार का सामना करना पड़ा।
एशिया कप के दौरान टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ। ऋषभ पंत सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे हम खिलाड़ी रन बनाने में नाकामयाब साबित हुई। जिसके बाद आने वाले बल्लेबाजों पर काफी ज्यादा दबाव देखा गया। ऐसे में टीम इंडिया का यह मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर साबित हुआ।

हालांकि एशिया कप का टूर्नामेंट जहां किया गया है वहां की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है। इन पिचों पर भारत का कोई भी स्पिनर अपना कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि यूज़वेंद्र चहल जो आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे। वह अपनी फॉर्म को यहां पर बरकरार नहीं रख पाए।

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे कई सारे फैसले लिए हैं। जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर उतारा था। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को जगह दी। ऐसे में वह यह भी नहीं समझ पा रहे थे कि टीम का मैच में मेन विकेटकीपर कौन है ।
Read More : “हम फाइनल खेलना चाहते थे”, एशिया कप से बाहर होने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, कहीं ये बड़ी बात