2022 में विश्व क्रिकेट के इन 6 दिग्गज Cricketers ने सन्यास ले, फैंस को कर दिया निराश
2022 में विश्व क्रिकेट के इन 6 दिग्गज Cricketers ने संन्यास लेकर फैंस को कर दिया निराश

साल 2022 अब खत्म होने की कगार पर है। इस साल क्रिकेट से 5 बड़े Cricketers द्वारा संन्यास का ऐलान किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं।

मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में शिरकत कर चुके विस्फोटक ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज द्वारा इस साल क्रिकेट से अलविदा ले लिया गया। यह खिलाड़ी लगभग 18 सालों तक ग्रीन टीम की सेवा करता रहा इसी उनके द्वारा कुल 392 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए हफीज के नाम 12780 रन दर्ज हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान 253 विकेट दर्ज हैं।

क्रिस मॉरिस

साल 2022 अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिसमार इसके लिए भी आखरी साल साबित हुआ अफ्रीका के लिए यह खिलाड़ी साल 2012 से 2022 के बीच कुल 69 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेला उनका बन्ना इस दौरान बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 774 रन बना सका वहीं गेंदबाजी के दौरान भी वह 94 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इयोन मोर्गन

इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन का नाम भी दिग्गज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शामिल है। कप्तानी के दौरान ही साल 2019 में इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा। साल 2006 से 2022 के बीच में इंग्लिश टीम के लिए मोर्गन 379 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, उनका बल्ला इस दौरान बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 10859 रन बना सका।

कायरन पोलार्ड

कैरेबियन ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के लिए भी साल 2022 आखिरी साल साबित हुआ। 20 अप्रैल साल 2022 को इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में यह खिलाड़ी 2007-22 के बीच कुल 224 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल सका। इस बीच उनका बल्ला वनडे में 2706 और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1569 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी के दौरान वह वनडे में 55 और 42 रन बना सके।

रॉस टेलर

साल 2022 में ही न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर द्वारा भी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत किया गया। 2022 के बीच कीवी टीम के लिए यह खिलाड़ी कुल 450 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेला। इस बीच उनका बल्ला टेस्ट में 7684, वनडे में 8602, और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1909 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी के दौरान टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए।

रॉबिन उथप्पा

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने भी अपने क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया। देश के लिए 2006 -22 के बीच वह कुल 59 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, उनका बल्ला इस दौरान वनडे में 934 और T20 में 249 रन बनाने में कामयाब रहा।

Read Also:-IPL 2023: यह 3 भारतीय खिलाड़ी IPL से रखते हैं उम्मीद ,लेकिन संन्यास की कगार पर खड़े इन खिलाड़ियों को शायद ही मिल सकेगा कोई खरीददार