टीम इंडिया ने झूलन गोस्वामी को क्रिकेट के मैदान में किया सम्मानित, इमोशनल दिखाई दी हरमनप्रीत कौर
Retirement: टीम इंडिया ने झूलन गोस्वामी को क्रिकेट के मैदान में किया सम्मानित, इमोशनल दिखाई दी हरमनप्रीत कौर

महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ी झूलन गोस्वामी आज अपने करियर का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाली है। इस मुकाबले से पहले सभी भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने झूलन गोस्वामी को सम्मानित किया है। लेकिन इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आंसू नहीं रोक पाई। मैदान के बीच में ही वह इमोशनल हो गई और इसके बाद मैदान पर हुआ यह इमोशनल मूवमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : IPL 2023: फाइनली ख़त्म हुआ क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार, आख़िरकार सामने आई नीलामी की तारीख

2009 में की थी शुरुआत

जानकारी की आपको बता दें कि हरमनप्रीत में झूलन के साथ अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी। इतना ही नहीं हरमनप्रीत ने उनकी कप्तानी के दौरान डेब्यू किया था। जिसके बाद से यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं झूलन को विश्व महिला क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी करने के लिए जाना जाता है। इस गेंदबाज के नाम क्रिकेट में कई सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है।

सन्यास लेने से पहले झूलन गोस्वामी ने दिया यह बड़ा बयान

अपने शानदार सफर को याद करते हुए महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि”प्रत्येक लम्हे के साथ काफी सारी भावनाएं जुड़ी है। साल 2017 विश्व कप में हमने अपनी वापसी की और बड़ी चुनौती को पेश किया। किसी ने भी शुरुआत के बारे में नहीं सोचा था कि हम फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर पाएंगे।

हमने जिस तरीके से इस टूर्नामेंट को खिला है। वह बेहद अलग है इसी के साथ ही उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वहां से भारतीय महिला क्रिकेट बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ा है और अब हम स्वयं इसी की राह पर हैं हम युवा लड़कियों को खेल खेलने और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए काफी प्रेरित करते हैं।

एक नजर झूलन गोस्वामी के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने वनडे फॉर्मेट में अभी तक कुल 203 मैचों में 253 विकेट के साथ-साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज भी हैं।

इतना ही नहीं मिताली राज के बाद झूलन गोस्वामी 20 साल और 75 दिनों में अपने एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा लंबा करियर बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी है। झूलन गोस्वामी के नाम वनडे में 50 विकेट और 50 कैच से लेकर 1000 रन बनाने का भी एक शानदार रिकॉर्ड है।

Read More : जब चोट की वजह से तबाह हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, कभी नहीं कर पाए क्रिकेट के मैदान में वापसी