SL vs PAK: जानिए कब कहां कैसे देख सकते है आप फाइनल मैच, एक नजर दोनों की प्लेइंग इलेवन पर
SL vs PAK: जानिए कब कहां कैसे देख सकते है आप फाइनल मैच, एक नजर दोनों की प्लेइंग इलेवन पर

2 हफ्ते के घमासान क्रिकेट के बाद अब आखिरकार एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला देखने की घड़ी आ चुकी है। छह टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में 2 टीमों के बीच आखरी और फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के लिए यह मैच रविवार यानी कि 11 सितंबर को होने वाला हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।

श्रीलंका छठी बार तो वहीं पाकिस्तान तीसरी बार एशिया कप का किंग बनने के लिए मैदान में उतरेगा। ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम सीमा पर होगा। तो चलिए आपको इस कड़ी में बताते हैं कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच के दौरान दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

Read More : PAK vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान सुपर-4 के आखिरी मैच पटखनी, 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

दुबई में खेला जाएगा एशिया कप का अंतिम मुकाबला

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

जानकारी कि आपको बता दें कि मेजबान टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का आखिरी मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। जिसमें दोनों देशों की टीमों के बीच में कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा और इस आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी हार दी थी और जिसके बाद फाइनल में भी अब श्रीलंका को ही ज्यादातर लोगों का फेवरेट माना जा रहा है।

हालांकि श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का यह मैच भारतीय समय के मुताबिक 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले किया जायेगा। एशिया का 2022 का फाइनल मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसी के साथ ही फाइनल मैच में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

श्रीलंका

पाकिस्तान टीम – बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तीखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रउफ।

श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।

Read More : अमित मिश्रा से पंगा लेना इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को पड़ा भारी, ट्विटर पर सरेआम उड़ाई धज्जियाँ