LSG VS GT : "नेहरा ने हमें अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से टिके...", मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब
LSG VS GT : "नेहरा ने हमें अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से टिके...", मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब

LSG VS GT : आईपीएल के सीजन 16 का 30 वां मुकाबला आज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी गुजरात के बीच में खेला गया। जहां पर जीटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह टीम के हित में भी साबित हुआ टीम ने 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करें 127 रनों पर ही ढेर हो गई और जीटी ने मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया।

Read More : LSG vs GT : हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जीत के लिए होंगे आमने-सामने, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब

कुछ खास नहीं, सब कुछ सामान्य, हमेशा की तरह। मुझे लगता है कि मैं लगातार रहा हूं। आपको हर बार उसी तरह फोकस करने और तैयारी करने की जरूरत होती है, जिससे मदद मिलती है। आपको अभ्यास करते रहने की जरूरत है, बस बेसिक्स पर टिके रहें और कोशिश करें कि ज्यादा न सोचें। वह विश्वास कारक हमेशा से था।

नेहरा ने हमें अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से टिके रहने की सलाह दी। मैंने अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। यह भी कोशिश की कि मैं जो गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था, उसे बल्लेबाज पढ़ नहीं पाए।

मैच का पूरा हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए इसके अलावा टीम के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 47 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा विजय शंकर 10 रन पर ही बना पाए तो वही शुभ्मन गिल आज अपना खाता भी खोलने में नाकामयाब रहे। अभिनव मनोहर तीन और डेविड मिलर 6 रन बनाकर आउट हो गई लखनऊ के लिए कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए तो वहीं naveen-ul-haq और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मिल्स ने 19 गेंदों पर 24 रन तो वही कुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए टीम के लिए निकोलस पूरन जहां 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। बता दें केएल राहुल 68 रन बनाने का काम किया । आयुष ने 8 रन बनाएं। मार्कस स्टोइनिस शून्य दीपक हूडा ने। . नाबाद रन बनाएं।

Read More : IND VS NZ: हार्दिक पांड्या के गलत फैसले ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता मुकाबला