T20 World Cup में नहीं मिली जगह तो इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, कर डाली संन्यास की घोषणा
T20 World Cup में नहीं मिली जगह तो इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, कर डाली संन्यास की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका मिला है। कई सारे गेंदबाजों को मौका मिला है। जिसमें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने अपनी वापसी को दर्ज कराया है। तो वहीं टीम का ऐलान होने के बाद टीम इंडिया का हिस्सा रहे। तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने एक बड़ा फैसला लिया है।

यह आपको बता दें कि टीम में जगह ना मिलने की वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दुनिया को इस बात की जानकारी दी है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की शायद ही मिले मोदम्मद शमी को जगह, आकड़ों ने खोल दी सारी पोल

ईश्वर पांडे ने किया संन्यास का ऐलान

ishwar pandey

एक समय टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके ईश्वर पांडे ने बीते सोमवार यानी कि 12 सितंबर को अपने अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट शेयर किया। उसका क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ खास बातें भी लिखी है तो चलिए आपको बताते हैं।

साल 2017 में की थी शानदार शुरुआत

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि

“आज वह दिन आ गया है और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। मैंने साल 2007 से अपनी यात्रा की शानदार शुरुआत की थी। और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल को बहुत अच्छे से इंजॉय किया। मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है। मेरे लिए काफी बड़ी और गर्व की बात हैं। हालाकिं इस बात का दुःख है। कि मुझे देश के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला।”

सीएसके टीम का भी हिस्सा रह चुका है यह खिलाड़ी

ईश्वर पांडे भले ही टीम इंडिया का हिस्सा बने हो लेकिन उन्हें कभी टीम के लिए डेब्यु मैच खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम के लिए खिलाड़ी को चुना गया था। उन्होंने पूरे दौरे पर एक भी मैच नहीं खेला। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए वह खेल चुके हैं।

आपको बता दें कि उन्होंने फर्स्ट क्लास में 75 मैचों के दौरान 263 विकेट और 58 लिस्ट मैचों में 63 विकेट और 71 T20 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। जबकि आईपीएल में 25 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने अभी तक सिर्फ 18 विकेट भी चटकाए हैं।

Read More : T20 वर्ल्डकप से पहले आरोन फिंच ने लिया संन्यास, अब इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना अंतिम मैच