कम रन बनाकर वापस पवेलियन लौटने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ईशान किशन, लोगों ने सुनाई खूब खरी- खोटी
कम रन बनाकर वापस पवेलियन लौटने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ईशान किशन, लोगों ने सुनाई खूब खरी- खोटी

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेल रही है। आपको बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से अपनी बढ़त को बना लिया है और वेस्टइंडीज टीम की अगर बात करें तो वह भी अपना वजूद बनाने के लिए मैदान में लड़ाई लड़ रही है। वहीं टीम इंडिया ने आगामी एशिया कप 2022 के लिए जीत के साथ अपने आपको और ज्यादा मोटिवेट करने के लिए जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

ऐसी में टीम इंडिया में चार बदलाव जहां देखने को मिले हैं तो वह ईशान किशन को एक बार फिर से टीम में मौका दिया गया है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के साथ इस खिलाड़ी को एक बार फिर से श्रेयस अय्यर के साथ मैच खेलने का मौका मिला है।

Read More : भारत के इन 3 विकेटकीपरों ने एशिया के बाहर जड़े सबसे ज्यादा शतक, 2 खिलाड़ी आज भी है टीम इंडिया का हिस्सा

रोहित शर्मा को थी ईशान किशन से उम्मीदें

rohit sharma

टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में उम्मीद थी ईशान एक शानदार पारी खेलेंगे। यह उनका एशिया कप के लिए खुद को साबित करने का भी आखरी और सुनहरा मौका था। लेकिन इस मौके को या खिलाड़ी अच्छे से बनाने में नाकामयाब साबित हुआ है खिलाड़ी मैदान पर रनों के लिए काफी संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिया।

13 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे ईशान किशन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईशान किशन इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। 5 ओवर की तीसरी गेंद पर इस खिलाड़ी ने आसानी से अपना विकेट गंवा दिया और वापस पैवेलियन का रास्ता देख लिया। इस खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रोल किया जा रहा है।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं टीम इंडिया के ये 4 दिग्गज खिलाड़ी