भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट के मैदान पर बदलें-बदलें अंदाज में नजर आए रोहित शर्मा,कभी दबाया गला तो कभी लगाया गले
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट के मैदान पर बदलें-बदलें अंदाज में नजर आए रोहित शर्मा,कभी दबाया गला तो कभी लगाया गले

रोहित शर्मा: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 23 सितंबर को नागपुर में खेला गया है। हालांकि बारिश के चलते देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में फैस को एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। देर से शुरू हुए इस मैच में 20 ओवर की वजह सिर्फ 8 ओवर में ही खेला गया हालांकि टॉस जीतकर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जिसके चलते हैं आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर भारत को जीतने के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना दिए और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

Read More : IND vs AUS: टीम इंडिया के इन 4 गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर काटा है ग़दर, लिस्ट में बुमराह से लेकर आश्विन भी हैं शामिल

रोहित शर्मा ने दिया यह बड़ा बयान

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के इस मैच की जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा है कि-

“मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस तरह की बल्लेबाजी कर पाऊंगा। पिछले आठ नौ महीनों से मैं ऐसे ही बल्लेबाजी कर रहा हूं। आप इस तरह के छोटे मुकाबले में ज्यादा कुछ प्लान नहीं कर पाते हैं। हमारी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। हालाकिं मैदान पर कुछ ओस थी। इसके कारण हर्षल हमने कुछ फुलटॉस भी देखें। अपनी बैक इंजरी के बाद वापसी करने वाले बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट टीम इंडिया को दिलाया मैं यही चाहता था वह आए और इंजॉय करें।

दिनेश कार्तिक की तारीफों के बांधे पुल

dinesh karthik
dinesh karthik

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अक्षय पटेल के बारे में कहा है कि

वह किसी भी स्टेज में गेंदबाजी कर सकता है वह मुझे इस बात का फायदा देता है कि मैं दूसरे गेंदबाज को मैच के डिफरेंट परिस्थिति में आसानी से इस्तेमाल कर सकूं। अगर वह पावरप्ले में गेंदबाजी करता है। तो मैं मिडिल में पेसर का इस्तेमाल करता हूं मुझे खुशी हुई कि दिनेश ने शानदार तरीके से इस मैच को टीम इंडिया के पाले में डाला।

अक्षर पटेल ने दिखाया दम

वहीं अगर इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अक्षर और बुमराह ऐसे गेंदबाज से जिन्होंने टीम को सफलता दिलाई जहां अक्षर ने दो बार में 13 रन के नुकसान पर 2 विकेट लिए तो वही बुमराह ने दो बार में एक सफलता प्राप्त की।

Read More : T20 World Cup 2022: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया पहले पहुंच कर दो नहीं तीन अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया