IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी रच सकते है इतिहास, डालें एक नजर
IND vs SL: एशिया कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है टीम इंडिया, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया टीम इंडिया के गेंदबाजों को पस्त

भारत बनाम श्रीलंका के बीच मंगलवार को यानी कि 6 सितंबर को दुबई में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया को जहां अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने आड़े हाथों लेते हुए 5 विकेट से करारी हार दी थी। तो वही अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को भी चार विकेट से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया काफी सुस्त दिखाई दे सकती है।

जबकि श्रीलंका जीत के जोश के साथ मैदान में उतरेगी और पूरी तरीके से आत्मविश्वास से लबरेज होगी। हालांकि टीम फाइनल में अपनी जगह को पकड़ना है तो उसे हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है। तो चलिए आज हम आपको फटाफट से इस मुकाबले के दौरान बनाने वाले कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

Read More : BAN vs SL: करो या मरो की स्थिति के बीच मैदान पर उतरेंगी बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम, ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन

एक नजर इस मैच के दौरान बनने वाले रिकार्ड्स पर

ind vs-sl

सूर्यकुमार यादव को सभी फॉर्मेट में अधिकतम 50 छक्के पूरे करने के लिए 4 छक्कों की और जरूरत होगी।

वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर पंत 50 T20 इंटरनेशनल पारियों में बल्लेबाजी करने से स्थित एक पारी की दूरी पर खड़े है।

विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिकतम 250 चौके पूरे करने के लिए 3 चोको की और जरूरत है।

दिनेश कार्तिक को 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने के लिए बस एक गेम और खेलना है।

विराट कोहली T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 350 रन के आंकड़े से सिर्फ 38 रनों की दूरी पर है।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

india vs sri lanka

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।

Read More : BAN vs AFG: श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी टीम अफगानिस्तान, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज