Asia Cup के दौरान सही तरीके से नहीं किया गया इन 3 फ़ौलादी खिलाड़ियों का इस्तेमाल, वर्ना आज फाइनल में होती टीम इंडिया
Asia Cup के दौरान सही तरीके से नहीं किया गया इन फ़ौलादी खिलाड़ियों का इस्तेमाल, वार्ना आज फाइनल में होती टीम इंडिया

एशिया कप 2022 का सफर टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा है। वह सुपर 4 से दो मुकाबलों में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ग्रुप चरण के पहले मैच के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी हार दी थी। हालांकि हांगकांग की टीम से जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि यकीनन टीम इंडिया की राह आसान हो जाएंगी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। सुपर 4 में भारत को पहले मैच के दौरान पाकिस्तान से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो

वहीं दूसरे मैच के दौरान भारत को श्रीलंका से भी हार मिली। जिसके बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लगातार दो मैच हारने के बाद भारत की कड़ी आलोचना भी की गई और ऐसे में कई सारे लोगों का मानना है कि टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं। अगर उनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता तो शायद टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में होती।

Read More : टीम इंडिया को अब नहीं खलेगी रवींद्र जडेजा की कमी, कप्तान को मिला ये फौलादी खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक

dinesh karthik
dinesh karthik

टीम इंडिया का संतुलन जडेजा के चोटिल होने की वजह से बिगड़ गया। जिसके बाद भारत को जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंत को टीम में शामिल करना पड़ा। क्योंकि टीम में पंत के अलावा कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूद नहीं है। अब ऐसी सिचुएशन से पहले टीम के मैच के दौरान खेले गए दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर बैठना पड़ा। हालाकिं पंत से कही ज्यादा कार्तिक के पास अधिक अनुभव मौजूद है। लेकिन उन्हें इस प्रतियोगिता में मात्र तीन मैच खेलने का ही मौका मिला।

दीपक चाहर

deepak chahar
deepak chahar

टीम इंडिया के खिलाड़ी आवेश खान के बीमार हो जाने के बाद तेज गेंदबाज की कमी हो गई। हालांकि टीम के स्टैंड बॉय के रूप में दीपक चाहर शामिल थे लेकिन वह टीम में शामिल नहीं किए जा सके। अगर टीम में उन्हें शामिल किया जाता तो भारत को एक और तेज गेंदबाज मिल सकता था और यह भी हो सकता था कि super4 के दोनों मैच भारत जीत भी जाता। लेकिन दीपक चाहर का भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया।

अक्षर पटेल

axar patel
axar patel

घुटने की चोट की वजह से रविंद्र जडेजा के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता था। उनकी जगह दीपक हुड्डा को जगह दी गयी और ये फैसला भी सही साबित नहीं हुआ क्योंकि दीपक मैच फिनिश करने में नाकामयाब साबित हुए। मैच के दौरान एक भी ओवर नहीं फेंक पाए।

Read More : जडेजा के विश्व कप से बाहर की खबर से बेहद नाराज है BCCI, जानें कब और कैसे लगी जडेजा को चोट