पंत नहीं हुए फिट तो WORLD CUP 2023 में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का अगला विकेटकीपर, कप्तान ने शुरू की तैयारी
पंत नहीं हुए फिट तो WORLD CUP 2023 में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का अगला विकेटकीपर, कप्तान ने शुरू की तैयारी

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विकेट कीपर ऋषभ पंत का साल 2022 के आखिरी में कार दुर्घटना एक्सीडेंट हो गया था। जिस कारण वह लंबे समय तक के लिए आराम पर है। वही पंत के चोटिल होने की वजह से वो आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे । वही पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मुकाबला लखनऊ के साथ खेलना है ऐसे में 1 अप्रैल के के दिन खेले जाने वाले मुकाबले पर गांगुली का बड़ा बयान आया है।

Read More : अगर भारतीय टीम ने जीता वनडे वर्ल्ड कप 2023 तो पूनम पांडे करेंगी ये खास काम

पंत पर गांगुली का बड़ा बयान

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट निर्देशक गांगुली के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस समय ऋषभ पंत की जगह को भरना है जो इस समय काफी मुश्किल और टेढ़ी खीर दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि गांगुली ने बंद को लेकर के बयान देते हुए बताया है कि

“मैंने उनसे कई बार बात की। जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। एक साल में या कुछ सालों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेले।”

ये खिलाड़ी बनेगा दिल्ली की टीम का कप्तान

जब गांगुली से पूछा गया कि क्या पंत आईपीएल के दौरान कुछ समय टीम के साथ देखना पसंद करेंगे। ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी ठीक होने में मदद मिल सके तो गांगुली ने कहा कि हमें पता नहीं है कि वह देखेंगे या नहीं बता दें कि दिल्ली की टीम मैं अभी तक ऋषभ पंत के विकल्प की घोषणा नहीं की है। वहीं अगर बात की जाए कैप्टन की तो डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी जा सकती है वहीं अक्षर पटेल टीम के अंदर उप कप्तान की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम

जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, मेग लेनिंग, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजाने कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नौरिस, लौरा हैरिस, जासिया अख्‍तर, मीनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल

READ More : IND VS AUS : लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर हुआ 88/4, सस्ते में निपटे भारतीय टीम के 4 विकेट