‘आप मुझसे कहीं अधिक’…सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी देख दिनेश कार्तिक ने कही ये बड़ी बात
IND vs SL: ‘आप मुझसे कहीं अधिक’…सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी देख दिनेश कार्तिक ने कही ये बड़ी बात

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच चली गई तीन मैचों की T20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलकर सभी को अपना मुरीद बना दिया। जहां भारत ने इस मुकाबले में 51 रनों के साथ जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया तो वही सूर्यकुमार यादव की इस शतकीय पारी की भी खूब चर्चा हुई।

हालांकि इस दौरान इस खिलाड़ी ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ करियर की यह तीसरी सेंचुरी उन्होंने महज 45 दिनों में पूरी कर ली। सूर्य की शतकीय पारी के बाद हर तरफ उनकी तारीफ तो वही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी उनको लेकर के बड़ी बात कही है।

Read More : ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद अक्षर पटेल ने उठाया राज से पर्दा और इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय

दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट

सूर्यकुमार यादव की पारी ने चारों तरफ चर्चा बटोरी है कई लोगों ने उन्हें जहां सुपरमैन बताया तो वहीं कई लोगों ने भारत का मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर बता डाला। हालांकि कई यूजर्स ने तो उन्हें भारत का आईडी भी बता दिया है सूर्य की पारी की तारीफ के क्रिकेट के फैंस नहीं नहीं बल्कि भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने भी की है दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि

‘वाह SKY, मैंने अभी एक छोटी उड़ान भरी है, लेकिन ऐसा लगता है कि आज आप मुझसे कहीं अधिक ऊंचे उड़ गए हैं। फिर से एक आश्चर्यजनक, विस्मयकारी दस्तक।’

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे और निर्णायक T20 में श्रीलंका के खिलाफ एक धमाकेदार शतक की पारी खेली है। यह उनके T20 करियर का तीसरा शतक है तो वही बता दें कि खिलाड़ी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए अपना पूरा शक किया है। खिलाड़ी ने 219.61 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 112 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम पर 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। श्रीलंका के लिए दिलशान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।

भारत ने 2-1 से बनाई सीरीज में बढ़त

बात अगर मुकाबले की करें तो मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा राहुल त्रिपाठी और गेल ने भी काफी अच्छी पारी खेली जिसके बाद जवाब में श्रीलंका की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन बनाकर ही ढेर हो गयी

इसी के साथ भारत को 91 रनों से जीत हासिल हुई जहां अर्शदीप ने 20 रनों के नुकसान पर तीन विकेट लिए तो वही उमरान हार्दिक पांड्या और चहल को दो-दो विकेट हासिल हुए।

Read More : भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इन खिलाड़ी को मिली कप्तानी